मुंबई: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नई टीमों के रूप में जुड़ी हैं. दोनों टीमें इस समय प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 और नंबर-2 की पोजिशन पर बनी हुई हैं. इन दोनों टीमों के बीच आज मुकाबला जारी है, जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी.
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस मैच से पहले भविष्यवाणी की है. उन्होंने इस मैच को लकर बात करते हुए कहा कि इस सीजन में गुजरात की टीम को हराना मुश्किल है. लिटिल मास्टर ने आगे कहा, गुजरात की टीम अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. गुजरात की टीम नतीजों की चिंता किए बिना निडर होकर खेल रही है. गुजरात की टीम आज का मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022, LSG vs GT: लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर गुजरात की पहले बल्लेबाजी
सुनील गावस्कर ने कहा कि, गुजरात इतनी आजादी के साथ खेल रही है और उस टीम के खिलाडी निडर हैं. उनके खेल में कोई डर नहीं है. बेशक, आप जीतना चाहते हैं. यहां तक कि जब आप अपने ही मैदान में खेल रहे हों, लेकिन हारने का मतलब यह नहीं है कि दुनिया खत्म हो गई. वे अपने खेल का आनंद ले रहे हैं और पॉजिटिव क्रिकेट खेल रहे हैं.
वहीं, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी गुजरात टाइटंस को अपना समर्थन दिया है. भज्जी ने कहा कि गुजरात लखनऊ के खिलाफ यह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम होगी. हार्दिक पांड्या की टीम बहुत मजबूत है. राशिद खान बेहतरीन फॉर्म में हैं और कोच आशीष नेहरा उन्हें आवश्यक आत्मवश्विास दे रहे हैं. इस टीम को हराना बहुत मुश्किल है.