नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 44वां मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर हरभजन सिंह से शुभमन गिल की सराहना की है. आज का मैच शाम 7.30 बजे से हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात डेविड वॉर्नर की दिल्ली टीम के खिलाफ अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. दिल्ली इस मैच में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस लीग में दिल्ली टीम बुरे दौर से गुजर रही है और गुजरात पॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही है.
आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस अपने हर बार के प्रदर्शन से यह साबित कर रही है कि वह एक मजबूत टीम है. गुजरात टीम अपने फैंस की उम्मीदों पर हर बार खरा उतर रही है. इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि गुजरात फ्रैंचाइजी किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. वहीं, युवा ओपनर शुभमन गिल अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं, जो कि इस फॉर्मेट में किसी भी टीम के लिए जरूरी है. शुभमन गिल अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से सबको अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहे हैं. इसके चलते शुभमन खूब वाहवाही लूट रहे हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि पंजाब का यह क्रिकेटर लंबे समय तक सभी फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट की सेवा करेगा. अगले कुछ वर्षों में सभी की निगाहें शुभमन गिल पर होंगी. वह क्रिकेट बॉल के परफेक्ट टाइमर दिखाई देते हैं. आने वाले समय शुभमन गिल बड़ी पारियां खेलेंगे और सभी फॉर्मेट में भारत के लिए खेलेंगे. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए प्रदर्शन ने उन्हें काफी आत्मविश्वास दिया होगा. वह स्पिनरों के खिलाफ सहज रहते हैं. शुभमन इस कला के मास्टर हैं. यदि स्पिनर गिल को बाहर निकलने के लिए मजबूर करते हैं तो भी उनका ध्यान नहीं भटकता है. वह अपना समय लेते हैं और अपनी शैली में खेलते हैं.
पढ़ें- Naveen Ul Haq Controversy : अफगान खिलाड़ी कोहली से पहले इन प्लेयर्स से भी ले चुका है पंगा
(आईएएनएस)