नई दिल्ली : आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज होने में अब मात्र सिर्फ 2 दिन का समय बचा है. सभी 10 टीमों ने आईपीएल 2023 के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है और सभी की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में कई समस्याएं खड़ी हो रही हैं. कैपिटल्स को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कप्तान ऋषभ पंत की कमी बहुत ज्यादा खल रही है. पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया है, बल्लेबाजी भी खैर हो ही जाएगी लेकिन कैपिटल्स के लिए अब सबसे बड़ी समस्या विकेटकिपिंग की है.
चोट के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे ऋषभ पंत के कैपिटल्स में न होने से सबसे बड़ी समस्या विकेटकीपिंग की है. टीम के साथ 3 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन तीनों को उतना ज्यादा अनुभव नहीं है. फिल साल्ट, मनीष पांडे और सरफराज खान तीनों विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन तीनों में से किसी एक को विकेटकीपर के तौर पर चुनना आसान नहीं है. जानकारों की मानें तो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स का विकेटकीपर बनाया जा सकता है. सरफराज खान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी आईपीएल में विकेटकिपिंग कर चुके हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास सत्र में सरफराज खान को विकेटकीपिंग में पसीना बहाते हुए देखा गया है. ऐसे में संभवत: पंत की गैरमौजूदगी में वो विकेटकीपर की भूमिका में होंगे. मगर अभी से कुछ भी कहना सही नहीं है. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत शनिवार 1 अप्रेल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से करेगी. टीम के कोच रिकी पोंटिंग अपने एक बयान में पहले ही बोल चुके हैं कि टीम को इस सीजन में ऋषभ पंत की सबसे ज्यादा कमी खलेगी.