ETV Bharat / sports

Fastest FIFTY in IPL : यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक, तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

author img

By

Published : May 11, 2023, 10:44 PM IST

Updated : May 11, 2023, 10:58 PM IST

आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी यशस्वी जायसवाल के नाम पर दर्ज हो गई है. यशस्वी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. मैच में यशस्वी ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली.

Yashasvi Jaiswal
यशस्वी जायसवाल

कोलकाता : ईडन गार्डन्स की पिच पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. यशस्वी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर केएल राहुल का 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यशस्वी ने 13 गेंद पर 50 रन मारकर आईपीएल के इतिहास सबसे तेज अर्धशतक की सूची में अपना नाम सबसे ऊपर पहुंचा दिया. यशस्वी ने कोलकाता के खिलाफ पहले ही ओवर में 26 रन बटोरे. बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी ने छक्के के साथ टीम और अपना खाता खोला.

  • 𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓

    Yashasvi Jaiswal has smashed a half-century in just 13 balls and it is the fastest 50 in the history of #TATAIPL 🫡👏💪

    The previous record was held by KL Rahul, who got to the mark in 14 balls. pic.twitter.com/OTCHPuSx58

    — IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलकाता के 150 रन का पीछा करते हुए राजस्थान के समाली बल्लेबाजी यशस्वी ने नीतीश राणा के पहले ओवर में 6,6,4,4,2,4 (कुल 26) के साथ ओवर की समाप्ति की. इसके बाद हर्षित राणा के ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल, पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का बटोरा. दो ओवर की समाप्ति तक यशस्वी 9 गेंद पर 37 रन बना चुके थे. इसके बाद अगला ओवर करने शार्दुल ठाकुर आए. ओवर की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन ने यशस्वी को सिंगल लेकर स्ट्राइक दी. इसके बाद यशस्वी ने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर तीन लगातार चौके जड़े. अब यशस्वी का स्कोर 12 गेंद पर 49 रन हो चुका था. ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने लेग स्टंप की लाइन वाली गेंद को लेग साईड की ओर धकेला और आराम से एक रन लिया. इसके साथ ही यशस्वी ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक (13 गेंद पर 50 रन) बनाया.

वहीं, आईपीएल के इतिहास में इससे पहले तेज अर्धशतक 8 अप्रैल 2018 में मोहली के पिच पर केएल राहुल (14 गेंद पर 50 रन) का है. जबकि 6 अप्रैल 2022 में पुणे में पैट कमिंस का 14 गेंद पर 50 रन का रिकॉर्ड है. उससे पहले 24 मई 2014 को युसूफ पठान ने कोलकाता में 15 गेंद पर 50 मारकर कीर्तिमान रचा था. इसके अलावा सुनील नारायण और निकोलस पूरन ने भी 15 गेंद पर अर्धशतक जमाया है.

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma On Yashasvi Jaiswal : रोहित शर्मा ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ, जानें क्या कहा

कोलकाता : ईडन गार्डन्स की पिच पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. यशस्वी ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर केएल राहुल का 2018 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यशस्वी ने 13 गेंद पर 50 रन मारकर आईपीएल के इतिहास सबसे तेज अर्धशतक की सूची में अपना नाम सबसे ऊपर पहुंचा दिया. यशस्वी ने कोलकाता के खिलाफ पहले ही ओवर में 26 रन बटोरे. बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी ने छक्के के साथ टीम और अपना खाता खोला.

  • 𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓

    Yashasvi Jaiswal has smashed a half-century in just 13 balls and it is the fastest 50 in the history of #TATAIPL 🫡👏💪

    The previous record was held by KL Rahul, who got to the mark in 14 balls. pic.twitter.com/OTCHPuSx58

    — IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलकाता के 150 रन का पीछा करते हुए राजस्थान के समाली बल्लेबाजी यशस्वी ने नीतीश राणा के पहले ओवर में 6,6,4,4,2,4 (कुल 26) के साथ ओवर की समाप्ति की. इसके बाद हर्षित राणा के ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल, पांचवीं गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का बटोरा. दो ओवर की समाप्ति तक यशस्वी 9 गेंद पर 37 रन बना चुके थे. इसके बाद अगला ओवर करने शार्दुल ठाकुर आए. ओवर की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन ने यशस्वी को सिंगल लेकर स्ट्राइक दी. इसके बाद यशस्वी ने ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर तीन लगातार चौके जड़े. अब यशस्वी का स्कोर 12 गेंद पर 49 रन हो चुका था. ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने लेग स्टंप की लाइन वाली गेंद को लेग साईड की ओर धकेला और आराम से एक रन लिया. इसके साथ ही यशस्वी ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक (13 गेंद पर 50 रन) बनाया.

वहीं, आईपीएल के इतिहास में इससे पहले तेज अर्धशतक 8 अप्रैल 2018 में मोहली के पिच पर केएल राहुल (14 गेंद पर 50 रन) का है. जबकि 6 अप्रैल 2022 में पुणे में पैट कमिंस का 14 गेंद पर 50 रन का रिकॉर्ड है. उससे पहले 24 मई 2014 को युसूफ पठान ने कोलकाता में 15 गेंद पर 50 मारकर कीर्तिमान रचा था. इसके अलावा सुनील नारायण और निकोलस पूरन ने भी 15 गेंद पर अर्धशतक जमाया है.

ये भी पढ़ेंः Rohit Sharma On Yashasvi Jaiswal : रोहित शर्मा ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफ, जानें क्या कहा

Last Updated : May 11, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.