नई दिल्ली : IPL 2023 टूर्नामेंट का 24वां मैच बेंगलौर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाना है. यह मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलौर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मुकाबले से पहले इस मैदान पर CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खूब चौके-छक्के जड़े. सीएसके टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास मैच खेल रही थी. उसी दौरान का एक फैन खुद को रोक नहीं पाया और उसने मैदान पर आकर धोनी के सम्मान में उनके पैर छुए. इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है. इस लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एम चिन्नास्वामी मैदान में धोनी की अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स प्रैक्टिस मैच खेल रही थी. उस दौरान एक प्यार भरा नजारे का फोटो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. धोनी के एक प्रशंसक ने अभ्यास मैच के समय ही मैदान में आकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी फैन ने महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए हों, इससे पहले भी कई बार ऐसा देखा गया है. इस मूवमेंट की फोटो से लोग काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है. वहीं, लोग धोनी को लंबे-लंबे शॉट्स खेलते हुए देखना बहुत करते हैं.
एम चिन्नास्वामी ग्राउंड पर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन स्कोर RCB का रहा है. आईपीएल 2013 में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाए थे. इस मैच में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे फ्रेंचाइजी ने 9 विकेट खोकर 133 रन स्कोर किए थे. इस मैदान पर CSK और RCB 30 बार आमने-सामने की लड़ाई लड़ चुकी है. 30 मैचों में 19 सीएसके ने और 10 मैच आरसीबी ने जीते हैं. वहीं, इस ग्राउंड पर अबतक 82 IPL मैच खेले गए हैं. इसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 33 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते हैं.
पढ़ें- बेटी पैदा होने के 8 माह बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने प्रेमिका से की शादी, देखें तस्वीरें