ETV Bharat / sports

Exclusive: घरेलू सत्र में 28 विकेट लेने वाले सिद्धार्थ कौल ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर कही ये बात - अंडर 19 विश्व कप

भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है. हाल में ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में 14-14 विकेट लिए थे.

Siddarth Kaul
Siddarth Kaul
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:12 AM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है. बता दें कि, हाल फिलहाल के समय में सिद्धार्थ ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है. पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 14-14 विकेट चटकाए.

30 वर्षीय तेज गेंदबाज को साल 2017 में पहली बार टीम इंडिया का टिकट मिला था. वहीं 2018 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने देश के लिए अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला था. वैसे आप सभी को याद दिला दें कि, 2008 में जब भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, उस समय टीम का हिस्सा सिद्धार्थ कौल भी थे.

वीडियो

सिद्धार्थ ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए थे और टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी रहे थे.

सिद्धार्थ कौल और उनकी पत्नी हरसिमरन कौर के घर बेबी बॉय ने लिया जन्म

आइए डालते हैं, सिद्धार्थ कौल के इंटरव्यू से जुड़े कुछ खास सवालों पर एक नजर:

सवाल: 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल ओवर के दौरान आप कितना दबाव महसूस कर रहे थे?

जबाव: दबाव हमेशा रहता है, फिर चाहे आप पहला ओवर डालें या आखिरी. लेकिन जब आप अपने देश के लिए इतना बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे हो और पूरा देश आपको देख रहा होता है, तो आप के अंदर अपने आप अच्छा करने का जज्बा आ जाता है. मेरा लक्ष्य बस यही रहता है कि, उस पल अपना बेस्ट मैदान पर दूं.

सवाल: जब आपको पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया, उस समय कैसा महसूस किया?

जबाव: जब मुझे पहली बार टीम के लिए चुना गया, उस समय में घरेलू क्रिकेट खेल रहा था और मैच रैफरी ने वॉकी-टॉकी पर अंपायर को बताया कि, मैं (सिद्धार्थ) को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. फिर अंपायर ने इशारा करके बताया कि, आपको टीम इंडिया में शामिस किया गया है और उस समय मैदान पर मेरे साथ भज्जू पा (हरभजन सिंह) भी मौजूद थे और मैंने उन्हें गले लगाया था और मैं काफी भावुक हो गया था.

सवाल: टीम इंडिया में वापसी के बारे में आप क्या सोच रहे हैं और क्या आगामी टी-20 विश्व कप पर आपकी नजरें हैं?

जबाव: फिलहाल में टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहा. मेरा पूरा ध्यान आईपीएल पर है और मैं उसके लिए ही तैयारियां कर रहा हूं. अगर मैं यहां अच्छा करने में सफल रहा, तभी मैं आगे के बारे में सोच सकता हूं.

सवाल: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में से कौन हैं सर्वश्रेष्ठ कप्तान?

जबाव: दोनों ही बेस्ट हैं. टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान अभी विराट कोहली चल रहे हैं, तो वो ही है और आने वाले समय में जो कप्तान होगा, वो भी बेस्ट होगा.

सवाल: भारत और इंग्लैंड सीरीज में पिच को लेकर चल रही बहस पर आपकी क्या राय है?

जबाव: देखिए, दोनों ही टीमें एक ही विकेट पर खेल रही है. फिर भी पिच को लेकर इतना कुछ कहा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हम 36 पर ऑलआउट हो गए थे, तब किसी ने कुछ नहीं बोला तो अब क्यों. जिस पिच को इंग्लैंड खराब बता रहा है, उसी विकेट पर अश्विन ने आठवें नंबर पर खेलते हुए शतक लगाया, तो हार के बाद बहाने बनाने से अच्छा है कि आप अपने खेल पर ध्यान दे.

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की है. बता दें कि, हाल फिलहाल के समय में सिद्धार्थ ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है. पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 14-14 विकेट चटकाए.

30 वर्षीय तेज गेंदबाज को साल 2017 में पहली बार टीम इंडिया का टिकट मिला था. वहीं 2018 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने देश के लिए अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला था. वैसे आप सभी को याद दिला दें कि, 2008 में जब भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, उस समय टीम का हिस्सा सिद्धार्थ कौल भी थे.

वीडियो

सिद्धार्थ ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए थे और टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी रहे थे.

सिद्धार्थ कौल और उनकी पत्नी हरसिमरन कौर के घर बेबी बॉय ने लिया जन्म

आइए डालते हैं, सिद्धार्थ कौल के इंटरव्यू से जुड़े कुछ खास सवालों पर एक नजर:

सवाल: 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल ओवर के दौरान आप कितना दबाव महसूस कर रहे थे?

जबाव: दबाव हमेशा रहता है, फिर चाहे आप पहला ओवर डालें या आखिरी. लेकिन जब आप अपने देश के लिए इतना बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे हो और पूरा देश आपको देख रहा होता है, तो आप के अंदर अपने आप अच्छा करने का जज्बा आ जाता है. मेरा लक्ष्य बस यही रहता है कि, उस पल अपना बेस्ट मैदान पर दूं.

सवाल: जब आपको पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया, उस समय कैसा महसूस किया?

जबाव: जब मुझे पहली बार टीम के लिए चुना गया, उस समय में घरेलू क्रिकेट खेल रहा था और मैच रैफरी ने वॉकी-टॉकी पर अंपायर को बताया कि, मैं (सिद्धार्थ) को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. फिर अंपायर ने इशारा करके बताया कि, आपको टीम इंडिया में शामिस किया गया है और उस समय मैदान पर मेरे साथ भज्जू पा (हरभजन सिंह) भी मौजूद थे और मैंने उन्हें गले लगाया था और मैं काफी भावुक हो गया था.

सवाल: टीम इंडिया में वापसी के बारे में आप क्या सोच रहे हैं और क्या आगामी टी-20 विश्व कप पर आपकी नजरें हैं?

जबाव: फिलहाल में टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहा. मेरा पूरा ध्यान आईपीएल पर है और मैं उसके लिए ही तैयारियां कर रहा हूं. अगर मैं यहां अच्छा करने में सफल रहा, तभी मैं आगे के बारे में सोच सकता हूं.

सवाल: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली में से कौन हैं सर्वश्रेष्ठ कप्तान?

जबाव: दोनों ही बेस्ट हैं. टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान अभी विराट कोहली चल रहे हैं, तो वो ही है और आने वाले समय में जो कप्तान होगा, वो भी बेस्ट होगा.

सवाल: भारत और इंग्लैंड सीरीज में पिच को लेकर चल रही बहस पर आपकी क्या राय है?

जबाव: देखिए, दोनों ही टीमें एक ही विकेट पर खेल रही है. फिर भी पिच को लेकर इतना कुछ कहा जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हम 36 पर ऑलआउट हो गए थे, तब किसी ने कुछ नहीं बोला तो अब क्यों. जिस पिच को इंग्लैंड खराब बता रहा है, उसी विकेट पर अश्विन ने आठवें नंबर पर खेलते हुए शतक लगाया, तो हार के बाद बहाने बनाने से अच्छा है कि आप अपने खेल पर ध्यान दे.

-- अखिल गुप्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.