नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के 46वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उनकी इस परफॉर्मेंस को देखकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने ईशान की तारीफ की है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से पंजाब किंग्स को शिकस्त दी. मैच के बाद ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. मुकाबले में ईशान ने सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 75 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.93 का रहा है.
ईशान ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन की मैच विनिंग साझेदारी की, जिससे मुंबई ने 215 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक किया और सात गेंद शेष रहते 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. टॉम मूडी ने कहा कि 'मुंबई इंडियंस के पास मजबूत लाइन अप है जो उनकी ताकत भी है. लक्ष्य का पीछा करने में टीम निरड रही. ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी से साबित कर रहे हैं कि वह शानदार फॉर्म में है. इनके अलाव सूर्यकुमार यादव ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में आते हुए 66 रन की तूफानी पारी खेली. सूर्या ने 212.9 के स्ट्राइक रेट से अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने सूर्या की तरीफ करते हुए कहा कि 'वह बल्लेबाज नहीं बल्कि गणितज्ञ हैं. वह जिस तरह खेलते हैं वह शानदार है. वह एक गणितज्ञ की तरह मैदान को दोफाड़ कर देते हैं, जैसे गणितज्ञ कंपास और प्रोटेक्टर का कागज पर इस्तेमाल करते हैं'. श्रीसंत ने आगे कहा कि एक बार मुंबई ने जीत का स्वाद चख लिया तो उसे रोकना बहुत मुश्किल है. मुंबई टीम की सफलता का लंबा इतिहास है. मुंबई का अगला मैच शनिवार दोपहर को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा.
(आईएएनएस)