मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. इस मुकाबले को जीतकर मुंबई ने IPL के इस सीजन में अपने विजयी अभियान की शुरुआत कर दी है. इस लीग में मुंबई फ्रेंचाइजी ने अबतक खेले गए तीन मैचों में यह पहली जीत हासिल की है. इसके साथ ही डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक चार मैच खेले हैं. इन सभी मुकाबलों में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली टीम का अभी खराब फॉर्म जारी है.
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 173 रन स्कोर किए. इस टारगेट को मुंबई ने चार विकेट के नुकसान पर 20वें ओवर की लास्ट बॉल पर 173 रन बनाकर पूरा कर लिया. रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए 45 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के जड़कर 65 रन बनाए. इसके लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 41 रन, इशान किशन ने 26 गेंद में 31 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 8 गेंद में 17 रन और टिम डेविड 11 गेंद में 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
मुंबई के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने 19वें ओवर में 4 विकेट झटकर दिल्ली को 172 के स्कोर पर समेट दिया. जेसन ने तीन ओवर में दिल्ली के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. पीयूष चावला ने 3, रिले मेरेडिथ ने 2 और ऋतिक शौकीन ने एक विकेट झटका. दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार ने 2 और मुस्तफिजुर रहमान 1 विकेट चटकाया. अक्षर पटेल ने फिफ्टी जड़कर शानदार 54 रनों की पारी खेली. कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी अर्धशतक लगाकर 51 रन बनाए. इसके अलावा मनीष पांडे ने 26 रन स्कोर किए. इस हार के बाद दिल्ली पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी नंबर पर आ गई.