नई दिल्ली : आईपीएल के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बृहस्पतिवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर की टीम जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी. घरेलू दर्शकों के बीच अब तक अपने सभी मैच हार चुकी दिल्ली कैपिटल की टीम पर काफी दबाव है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले दो मैच हारकर अपनी गाड़ी को जीत की पटरी पर एक बार फिर से लाने के लिए परेशान है.
दोनों टीमों में कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में शानदार जीत के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 81 रनों की शानदार जीत हासिल की थी. लेकिन इसके अलावा उसके तीन मैच उसके हाथ से निकल गए थे. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 5 विकेट से हरा दिया था.
-
Nothing's 𝘚𝘭𝘪𝘱𝘱𝘪𝘯' through! 🫲😉🫱@venkateshiyer | @Jagadeesan_200 | @RGurbaz_21 | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/VqtWK8ms05
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Nothing's 𝘚𝘭𝘪𝘱𝘱𝘪𝘯' through! 🫲😉🫱@venkateshiyer | @Jagadeesan_200 | @RGurbaz_21 | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/VqtWK8ms05
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 18, 2023Nothing's 𝘚𝘭𝘪𝘱𝘱𝘪𝘯' through! 🫲😉🫱@venkateshiyer | @Jagadeesan_200 | @RGurbaz_21 | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/VqtWK8ms05
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 18, 2023
वहीं अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब तक खेले गए सभी मैच में हार कर सबसे निचली पायदान पर काबिज है. लक्ष्य का पीछा करने के साथ-साथ पहले खेल कर भी मैच जीतने में फेल रही है. उसके गेंदबाज टारगेट को डिफेंड नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए अब तक खेले गए तीन मैचों में वह लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही है, जबकि दो मैच पहले खेलकर हार चुकी है.
अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो दिल्ली कैपिटल पिछले 5 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर ने केवल 2 मैच ही जीते हैं. लेकिन मौजूदा आईपीएल सीरीज में जिस तरह से दिल्ली का फार्म है, उसे देखकर लगता है कि इस मैच में जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. साल 2022 में खेले गए दोनों मैचों में कोलकाता को दिल्ली ने रौंद दिया था. इसलिए कोलकाता की टीम पिछले साल का हिसाब चुकता करना चाहेगी.
इसे भी पढ़ें.. ये हैं IPL सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज, पीयूष चावला बने हैं नंबर 1