नई दिल्ली : क्रिकेट का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू हो रहा है. आगामी आईपीएल सीजन के लिए सभी 10 टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं. कई टीमें अपनी नई जर्सी के साथ-साथ नए एंथम लॉन्च कर चुकी हैं. आईपीएल 2020 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने इस टूर्नामेंट के आगामी सत्र के लिए रविवार को अपनी नई जर्सी को सवेरा रन के दौरान लांच कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों चेतन सकारिया, रिपल पटेल, अमन खान और प्रवीण दुबे ने सवेरा संघ के सुविधा से वंचित बच्चों के समूह के सामने आधिकारिक जर्सी को लांच किया. ये बच्चे टीम की आईपीएल जर्सी 2023 के पहले लाभार्थी बन गए.
-
Kyu Dilli, kaisa laga surprise❓🤩#NayiDilliKiNayiJersey is here 👕
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Launched in the city, for the city, and with the city. Children from the Savera Association were among the first to don the season’s new threads at this morning’s #RunForGood event with our players ❤️💙 pic.twitter.com/VDtJnmooTE
">Kyu Dilli, kaisa laga surprise❓🤩#NayiDilliKiNayiJersey is here 👕
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 19, 2023
Launched in the city, for the city, and with the city. Children from the Savera Association were among the first to don the season’s new threads at this morning’s #RunForGood event with our players ❤️💙 pic.twitter.com/VDtJnmooTEKyu Dilli, kaisa laga surprise❓🤩#NayiDilliKiNayiJersey is here 👕
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 19, 2023
Launched in the city, for the city, and with the city. Children from the Savera Association were among the first to don the season’s new threads at this morning’s #RunForGood event with our players ❤️💙 pic.twitter.com/VDtJnmooTE
नई जर्सी लॉन्च के दौरान बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सकारिया ने कहा, 'मुझे जर्सी का अच्छा अहसास हुआ. हम मौजूदा समय में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और सभी खिलाड़ी घरेलू सत्र में खेलने के बाद डीसी कैम्प में आ गए हैं. हर कोई अच्छी फॉर्म में है'. वहीं रिपल पटेल ने कहा कि, 'दिल्ली कैपिटल्स जर्सी लांच इवेंट में ऊर्जा जबरदस्त है. जर्सी बहुत अच्छी बनी है. दिल्ली कैपिटल्स कैंप में मूड शानदार है और हम आगामी सत्र की अच्छी तैयारी कर रहे हैं'.
बता दें कि पिछले आईपीएल सत्र में दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गयी थी. वह 14 मैचों में 14 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रही थी. दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरूआत एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में करेगी. कैपिटल्स को इस आईपीएल में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद चोट से उबर रहे कप्तान ऋषभ पंत की बहुत कमी खलेगी. उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर कैपिटल्स की कमान संभालेंगे.
(इनपुट: आईएएनएस)