नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर एक नए रूप में सोशल मीडिया में दिखाई दे रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पेश की है जिसमें वह दक्षिण भारत के सुपरस्टार की तर्ज पर पुष्पा के नए लुक में दिखायी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म काफी लोकप्रिय हुई थी. उसके बाद उनकी फिल्म पुष्पा-2 भी आने वाली है, जिसमें सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक नए लुक में दिखाई देंगे. सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के नए लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुयी थी.
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तर्ज पर डेविड वॉर्नर की तस्वीर पुष्पा-3 के रूप में उनके इंस्टाग्राम पर आयी है. सोशल मीडिया पर तस्वीर आने के बाद उस पर तमाम तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल है और दिल्ली की टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में केवल एक मैच में जीत हासिल की है. दिल्ली की टीम को यह जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर मिली है. इस मैच में भी डेविड वार्नर ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली है. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.
इसे भी पढ़ें..IPL 2023 : डेविड वॉर्नर ने पावरप्ले में दिखाया जबरदस्त खेल, KKR को हराकर DC ने दर्ज की सीजन की पहली जीत