ETV Bharat / sports

इस खिलाड़ी ने लगाए हैं IPL के पावरप्ले में सबसे ज्यादा अर्धशतक - davis warner

आईपीएल के अभी तक के इतिहास में डेविड वॉर्नर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए एक या दो नहीं पूरे छह अर्धशतक लगाए हैं.

David Warner
David Warner
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 11:49 AM IST

हैदराबाद: शुक्रवार, 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आगामी सत्र का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल-14 को लेकर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

आईपीएल में हर बार चौके और छक्कों की जमकर बरसात देखने को मिलती है. ये बात सभी जानते हैं कि, टी-20 फॉर्मेट में शुरुआती छह ओवर बल्लेबाजी टीम के लिए काफी अहम माने जाते है क्योंकि पहले छह ओवरों के खेल में पावरप्ले देखने को मिलता है, जिसका पूरा फायदा उठाने का बल्लेबाज एक भी मौका नहीं छोड़ते.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट की बेस्ट टीमों में से एक है: संजू सैमसन

टी-20 क्रिकेट के इन पहले छह ओवरों के दौरान वाकई में गेंदबाजों पर काफी दबाव देखने को मिलता है. आज हम आपको आईपीएल के पावरप्ले से जुड़ा एक ऐसा ही रिकॉर्ड आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपकों शायद ही पता होगा.

दरअसल, आईपीएल के अभी तक के इतिहास में डेविड वॉर्नर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए एक या दो नहीं पूरे छह अर्धशतक जमाए हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के नाम पर पावरप्ले में लगाए ये छह अर्धशतक साफतौर पर दर्शाते हैं कि, पहले छह ओवरों के खेल में वॉर्नर की बल्लेबाजी का विपक्षी टीम और गेंदबाजों पर कितना दबाव देखने को मिलता है.

इस बार भी डेविड वॉर्नर से फैंस और सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट को ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. 34 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अभी तक 142 आईपीएल मैच खेले हैं और 141.54 के स्ट्राइक रेट और 42.72 की शानदार औसत के साथ 5254 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में वॉर्नर के नाम पर चार शतक और 48 अर्धशतक दर्ज भी है.

आईपीएल-14 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली ऑरेंज आर्मी अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी.

स्टोक्स ने दिया टीम इंडिया को ओपन चैलेंज, कहा- 'टेस्ट सीरीज में मिली हार का लेंगे बदला'

आईपीएल के दौरान पावरप्ले में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी:

  • डेविड वॉर्नर - 6
  • क्रिस गेल - 3
  • केएल राहुल - 2
  • सुनील नारायण - 2

-- अखिल गुप्ता

हैदराबाद: शुक्रवार, 9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आगामी सत्र का आगाज होने जा रहा है. आईपीएल-14 को लेकर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

आईपीएल में हर बार चौके और छक्कों की जमकर बरसात देखने को मिलती है. ये बात सभी जानते हैं कि, टी-20 फॉर्मेट में शुरुआती छह ओवर बल्लेबाजी टीम के लिए काफी अहम माने जाते है क्योंकि पहले छह ओवरों के खेल में पावरप्ले देखने को मिलता है, जिसका पूरा फायदा उठाने का बल्लेबाज एक भी मौका नहीं छोड़ते.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट की बेस्ट टीमों में से एक है: संजू सैमसन

टी-20 क्रिकेट के इन पहले छह ओवरों के दौरान वाकई में गेंदबाजों पर काफी दबाव देखने को मिलता है. आज हम आपको आईपीएल के पावरप्ले से जुड़ा एक ऐसा ही रिकॉर्ड आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपकों शायद ही पता होगा.

दरअसल, आईपीएल के अभी तक के इतिहास में डेविड वॉर्नर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए एक या दो नहीं पूरे छह अर्धशतक जमाए हैं. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के नाम पर पावरप्ले में लगाए ये छह अर्धशतक साफतौर पर दर्शाते हैं कि, पहले छह ओवरों के खेल में वॉर्नर की बल्लेबाजी का विपक्षी टीम और गेंदबाजों पर कितना दबाव देखने को मिलता है.

इस बार भी डेविड वॉर्नर से फैंस और सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट को ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. 34 वर्षीय बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अभी तक 142 आईपीएल मैच खेले हैं और 141.54 के स्ट्राइक रेट और 42.72 की शानदार औसत के साथ 5254 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में वॉर्नर के नाम पर चार शतक और 48 अर्धशतक दर्ज भी है.

आईपीएल-14 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली ऑरेंज आर्मी अपने अभियान की शुरुआत रविवार, 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी.

स्टोक्स ने दिया टीम इंडिया को ओपन चैलेंज, कहा- 'टेस्ट सीरीज में मिली हार का लेंगे बदला'

आईपीएल के दौरान पावरप्ले में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी:

  • डेविड वॉर्नर - 6
  • क्रिस गेल - 3
  • केएल राहुल - 2
  • सुनील नारायण - 2

-- अखिल गुप्ता

Last Updated : Apr 7, 2021, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.