ETV Bharat / sports

IPL 2023 : चोट से जूझते CSK प्लेयर्स में धोनी भी हुए शामिल, जानें बाहर हुए तो कौन करेगा कप्तानी - एमएस धोनी चोटिल

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स 4 मैच में से 2 जीत के साथ 5वें नंबर पर है. टीम के 4 बड़े खिलाड़ी चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हैं. ऐसे में धोनी भी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. यानी साफ है कि धोनी टीम के लिए आगे की राह आसान नहीं है.

ms dhoni injured
एमएस धोनी चोटिल
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 5:56 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 6:18 PM IST

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. बेन स्‍टोक्‍स, सिसांडा मगाला, सिमरजीत, दीपक चाहर के बाद अब धोनी भी चोट के शिकार हो गए हैं. सीएसके के प्रमुख कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने धोनी के घुटने के चोट की पुष्टि की है. बुधवार रात हुए सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में चोट के कारण धोनी के रनिंग पर फर्क देखा गया था. ऐसे में धोनी व उनकी ब्रिगेड के लिए आगे संकट मंडराता नजर आ रहा है. इस बीच सवाल टीम का नेतृत्व और विकेटकीपरिंग पर आकर भी रुकता है.

सीएसके कोच स्टीवन फ्लेमिंग का कहना है कि चेन्‍नई में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ धोनी पूरी क्षमता के साथ रनिंग नहीं ले रहे थे. यही आईपीएल से पहले टीम के इंट्रा स्‍क्‍वायड अभ्‍यास मैचों में भी देखा गया था. चेन्‍न्‍ई में प्री सीजन कैंप में वह घुटने पर पट्टी लगाए नजर आते थे. हालांकि, चोट के बावजूद धोनी इस सीजन में अपने बल्ले से रन बटोर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. नतीजा सीएसके ने राजस्थान को 176 रनों का लक्ष्‍य दिया. इसी तरफ धोनी इस सीजन के तीन पारियों में 215 के स्‍ट्राइक रेट से तीन छक्‍के और दो चौके की मदद से 58 रन बना चुके हैं.

सीएसके का अगला मैच 17 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी के साथ है. राहत की बात ये है कि धोनी के पास चोट से उबरने के लिए 4 दिन का समय है. लेकिन अगर धोनी अपनी चोट से नहीं उबर पाते हैं तो सीएसके की मुश्किलें बढ़नी तय है. क्योंकि धोनी के अलावा टीम का नेतृत्व कौन करेगा, ये सवाल सबसे बड़ा है. इससे पहले 2022 आईपीएल में भी रवींद्र जडेजा को 8 मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन इसमें मात्र 2 मैच ही टीम जीत सकी. ऐसे में धोनी को फिर से कप्तानी सौंपी गई है.

दूसरी तरफ टीम में शामिल बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी सीनियर क्रिकेटर हैं लेकिन फिलहाल अपनी फार्म के कारण टीम प्रबंधन के नजर से दूर हैं. इनके अलावा टीम में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे ऋतुराज गायकवाड़ भी दावेदार हो सकते हैं लेकिन कहीं न कहीं अनुभव की कमी उनके आगे आ सकती है. हालांकि टीम में न्यूजीलैंड के 31 वर्षीय बल्लेबाज/विकेटकीपर डेविन कॉनवे एक प्रबल दावेदार हो सकते हैं. कॉनवे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. इस सीजन की 4 पारियों में कॉनवे अभी तक 98 रन बना चुके हैं. कॉनवे आईपीएल 2022 से ही सीएसके के साथ जुड़े हैं. हालांकि कप्तानी का उन्हें भी अनुभव कम ही है. लेकिन कॉनवे एक शानदार कप्तानी के रूप में सीएसकी का नेतृत्व करते देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः MS Dhoni On Dot Balls IPL 2023 : सीएसके की हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के धोनी

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. बेन स्‍टोक्‍स, सिसांडा मगाला, सिमरजीत, दीपक चाहर के बाद अब धोनी भी चोट के शिकार हो गए हैं. सीएसके के प्रमुख कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने धोनी के घुटने के चोट की पुष्टि की है. बुधवार रात हुए सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में चोट के कारण धोनी के रनिंग पर फर्क देखा गया था. ऐसे में धोनी व उनकी ब्रिगेड के लिए आगे संकट मंडराता नजर आ रहा है. इस बीच सवाल टीम का नेतृत्व और विकेटकीपरिंग पर आकर भी रुकता है.

सीएसके कोच स्टीवन फ्लेमिंग का कहना है कि चेन्‍नई में राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ धोनी पूरी क्षमता के साथ रनिंग नहीं ले रहे थे. यही आईपीएल से पहले टीम के इंट्रा स्‍क्‍वायड अभ्‍यास मैचों में भी देखा गया था. चेन्‍न्‍ई में प्री सीजन कैंप में वह घुटने पर पट्टी लगाए नजर आते थे. हालांकि, चोट के बावजूद धोनी इस सीजन में अपने बल्ले से रन बटोर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. नतीजा सीएसके ने राजस्थान को 176 रनों का लक्ष्‍य दिया. इसी तरफ धोनी इस सीजन के तीन पारियों में 215 के स्‍ट्राइक रेट से तीन छक्‍के और दो चौके की मदद से 58 रन बना चुके हैं.

सीएसके का अगला मैच 17 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी के साथ है. राहत की बात ये है कि धोनी के पास चोट से उबरने के लिए 4 दिन का समय है. लेकिन अगर धोनी अपनी चोट से नहीं उबर पाते हैं तो सीएसके की मुश्किलें बढ़नी तय है. क्योंकि धोनी के अलावा टीम का नेतृत्व कौन करेगा, ये सवाल सबसे बड़ा है. इससे पहले 2022 आईपीएल में भी रवींद्र जडेजा को 8 मैच के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन इसमें मात्र 2 मैच ही टीम जीत सकी. ऐसे में धोनी को फिर से कप्तानी सौंपी गई है.

दूसरी तरफ टीम में शामिल बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी सीनियर क्रिकेटर हैं लेकिन फिलहाल अपनी फार्म के कारण टीम प्रबंधन के नजर से दूर हैं. इनके अलावा टीम में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे ऋतुराज गायकवाड़ भी दावेदार हो सकते हैं लेकिन कहीं न कहीं अनुभव की कमी उनके आगे आ सकती है. हालांकि टीम में न्यूजीलैंड के 31 वर्षीय बल्लेबाज/विकेटकीपर डेविन कॉनवे एक प्रबल दावेदार हो सकते हैं. कॉनवे ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. इस सीजन की 4 पारियों में कॉनवे अभी तक 98 रन बना चुके हैं. कॉनवे आईपीएल 2022 से ही सीएसके के साथ जुड़े हैं. हालांकि कप्तानी का उन्हें भी अनुभव कम ही है. लेकिन कॉनवे एक शानदार कप्तानी के रूप में सीएसकी का नेतृत्व करते देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः MS Dhoni On Dot Balls IPL 2023 : सीएसके की हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के धोनी

Last Updated : Apr 13, 2023, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.