हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र में आज टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों का इस सीजन ये पहला मैच होगा जिसको लेकर फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है.
याद दिला दें कि आईपीएल के पिछले सत्र के दौरान केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अंक तालिका में छठे पायदान पर रही थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स सबसे नीचे आठवें स्थान पर. इस बार दोनों ही टीमें मैदान पर दमदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब रहेगी.
IPL-14 : पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रम्प कार्ड होंगे मॉरिस
आज खेले जाने वाले मुकाबले में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल भी मैदान पर नजर आने वाले हैं. गेल पंजाब की टीम का हिस्सा है और आज उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करने का भी बढ़िया मौका रहेगा. दरअसल, आईपीएल में क्रिस गेल ने अभी तक खेले 132 मुकाबलों में कुल 349 छक्के लगाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज अगर क्रिस गेल केवल एक छक्का लगाने में सफल हो पाते हैं तो आईपीएल के इतिहास में 350 छक्के पूरे कर लेंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग में 350 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल पहले खिलाड़ी होंगे. सबसे खास बात तो ये हैं कि उनके इस रिकॉर्ड के आस पास भी किसी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. गेल के बाद आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड आरसीबी के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (237) के नाम पर दर्ज है.
वाकई में आज अगर गेल ये कीर्तिमान स्थापित कर देते हैं तो ये किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं होगा. क्रिस गेल ने 132 आईपीएल मैचों में 150.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 4772 रन बनाए हैं. पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल में भी गेल काफी शानदार लय में नजर आए थे और उनके बल्ले से सात मैचों में 137.14 के स्ट्राइक रेट और 41 से अधिक की औसत के साथ 288 रन देखने को मिले थे.
IPL 2021: आर्चर का ना होना हमारी टीम के लिए बड़ा झटका: संगकारा
IPL में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी:
- क्रिस गेल: 349*
- एबी डिविलियर्स: 237
- एमएस धोनी: 216
- रोहित शर्मा: 214
- विराट कोहली: 201
-- Akhil Gupta