नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के इस सीजन में प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक होती जा रही है. आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी. प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मुकाबले को सीएसके जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 3.30 बजे से खेला जाना है. IPL के इस सीजन में दोनों टीम दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले खेले गए मैच में चेन्नई ने दिल्ली को हराया था. अब आज का मैच कौनसी टीम अपने नाम करेगी. यह देखना होगा.
प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए धोनी की टीम सीएसके को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. इस टूर्नामेंट चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक 13 मैच खेले हैं. इनमें से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पॉइंट टेबल में चेन्नई 15 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. इसलिए चेन्नई प्लेऑफ के बेहद करीब है. अगर आज के मैच में सीएसके दिल्ली पर जीत करती है तो सीधे प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर CSK यह मुकाबला हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा.
अगर बात करें दोनों टीमों के बीच मुकाबले की तो चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स इस लीग में अब तक 28 बार भिड़ चुकी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है. दिल्ली को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत नसीब हुई है. आज के मैच में सीएसके का पलड़ा ज्यादा भारी है. क्योंकि इस सीजन में दिल्ली पिछले कुछ मुकाबलो में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. दिल्ली को खेल को देखते हुए अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सीएसके का खेल नहीं बिगाड़ पाएगी.
पढ़ें- Yashasvi Jaiswal : वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली से की यशस्वी की तुलना, कही ये बड़ी बात
(आईएएनएस)