हैदराबाद: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने टेस्ट टीम का नया कोच नियुक्त किया है. ईसीबी ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. मैकुलम ने ईसीबी के साथ चार साल का करार किया. मैकुलम फिलहाल आईपीएल 2022 में केकेआर की कोचिंग में व्यस्त हैं. सीजन के अंत तक वह केकेआर के साथ बने रहेंगे.
बता दें, हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक बने रॉब की ने संभावित कोचों की सूची में मैकुलम का नाम भी शामिल किया था. रॉब की टेस्ट और सीमित ओवरों के लिए अलग-अलग कोच बनाने के पक्षधर हैं. ऐसे में कुछ समय बाद ईसीबी नया वनडे कोच भी नियुक्त कर सकता है. इससे पहले क्रिस सिल्वरवुड तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के कोच थे. उन्होंने वर्कलोड की शिकायत की थी. बाद में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. मैकुलम की कोचिंग में पिछले सीजन में केकेआर की टीम फाइनल तक पहुंची थी. मैकुलम ने इससे पहले कभी रेड बॉल क्रिकेट में कोचिंग नहीं की है.
-
Say hello to our new boss! 👋@Bazmccullum | #EnglandCricket pic.twitter.com/T6CiX5OgE5
— England Cricket (@englandcricket) May 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Say hello to our new boss! 👋@Bazmccullum | #EnglandCricket pic.twitter.com/T6CiX5OgE5
— England Cricket (@englandcricket) May 12, 2022Say hello to our new boss! 👋@Bazmccullum | #EnglandCricket pic.twitter.com/T6CiX5OgE5
— England Cricket (@englandcricket) May 12, 2022
बताते चलें, मैकुलम ने साल 2004 और साल 2016 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट खेले. इसमें उन्होंने 38.64 की औसत से 6 हजार 453 रन बनाए. साल 2014 में भारत के खिलाफ 302 रन टेस्ट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. यह किसी भी कीवी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट में बनाया गया पहला और आखिरी तिहरा शतक है.
यह भी पढ़ें: नाइट राइडर्स ग्रुप ने अबू धाबी फ्रेंचाइजी खरीदी
मैकुलम ने साल 2013 से लेकर संन्यास लेने तक 31 टेस्ट में न्यूजीलैंड की कप्तानी की. साल 2015 में उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. साल 2020 में उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को भी कोचिंग दी और टीम चैंपियन बनी थी.
यह भी पढ़ें: IPL Points Table: हार के बावजूद RR अपने स्थान पर बरकरार, शुभमन ऑरेंज कैप की रेस में
हालांकि, यूके वह कब पहुंचेंगे इस पर अभी बात नहीं बनी है. यह आईपीएल 2022 प्लेऑफ में केकेआर पहुंचती है या नहीं, इस पर निर्भर करेगा. कोलकाता को फिलहाल ग्रुप स्टेज में दो मैच खेलने हैं. लीग स्टेज का आखिरी मैच टीम 18 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें: नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने मनाया पापा विवियन रिचर्ड्स का बर्थडे, शेयर की खास तस्वीरें
मैकुलम को इंग्लैंड के नवनियुक्त कप्तान बेन स्टोक्स का साथ मिलेगा. स्टोक्स को हाल ही में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था. जो रूट के कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद स्टोक्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैकुलम और स्टोक्स का पहला असाइनमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज है. इस सीरीज की शुरुआत दो जून से होगी.