ETV Bharat / sports

गेंदबाज पिछले चार-पांच मैच से शानदार प्रदर्शन कर रहे है: सैमसन - कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद संजू सैमसन ने कहा, "गेंदबाज पिछले चार - पांच मैचों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. सीनियर गेंदबाजों के साथ युवा भी अच्छा कर रहे है. मुझे उनकी कप्तानी करने में मजा आ रहा है."

Sanju Samson
Sanju Samson
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:21 AM IST

मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ छह विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज पिछले चार-पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है.

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, "वे शानदार रहे, गेंदबाज पिछले चार - पांच मैचों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. सीनियर गेंदबाजों के साथ युवा भी अच्छा कर रहे है. मुझे उनकी कप्तानी करने में मजा आ रहा है."

मैच में 41 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैमसन ने कहा, "मैं बल्लेबाजी के बारे में कभी बाहर से कुछ सोचकर आता नहीं हूं, मैं परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करता हूं. मैं बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं."

उन्होंने मैन ऑफ द मैच क्रिस मॉरिस की तारीफ करते कहा कि वह बड़े बल्लेबाजों के विकेट लेना चाहते थे.

उन्होंने कहा, "हम मॉरिस की आंखों में देख सकते थे कि वह बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे.''

IPL-14 : मुंबई में टेबल टॉपर कोहली और धोनी में होगी जबर्दस्त टक्कर

मैच में चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लेने वाले मॉरिस ने कहा, "इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, हमने दोनों टीमों को जूझते हुए देखा."

उन्होंने कहा, "बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को भारी नुकसान हुआ है लेकिन हमारे पास उनका विकल्प है."

मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ छह विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज पिछले चार-पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है.

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, "वे शानदार रहे, गेंदबाज पिछले चार - पांच मैचों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. सीनियर गेंदबाजों के साथ युवा भी अच्छा कर रहे है. मुझे उनकी कप्तानी करने में मजा आ रहा है."

मैच में 41 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैमसन ने कहा, "मैं बल्लेबाजी के बारे में कभी बाहर से कुछ सोचकर आता नहीं हूं, मैं परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करता हूं. मैं बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं."

उन्होंने मैन ऑफ द मैच क्रिस मॉरिस की तारीफ करते कहा कि वह बड़े बल्लेबाजों के विकेट लेना चाहते थे.

उन्होंने कहा, "हम मॉरिस की आंखों में देख सकते थे कि वह बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे.''

IPL-14 : मुंबई में टेबल टॉपर कोहली और धोनी में होगी जबर्दस्त टक्कर

मैच में चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लेने वाले मॉरिस ने कहा, "इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, हमने दोनों टीमों को जूझते हुए देखा."

उन्होंने कहा, "बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को भारी नुकसान हुआ है लेकिन हमारे पास उनका विकल्प है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.