हैदराबाद: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के आगामी सत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईपीएल-14 में अर्जुन गत-विजेता मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. याद दिला दें कि, आईपीएल ऑक्शन के दौरान ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था.
हाल फिलहाल के समय में सोशल मीडिया पर अर्जुन की काफी तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें उनको नेट्स पर जमकर पसीना बहाते और मुंबई इंडियंस के लिए खुद को तैयार करते देखा जा सकता है.
21 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और निचले क्रम पर बढ़िया बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि दुनियाभर के क्रिकेट जानकारों की नजरें उनके ऊपर बनी रहेगी.
अर्जुन हमेशा से सचिन तेंदुलकर के बेटे होने के चलते लगातार आलोचकों के निशानें पर बने रहते हैं. इतना ही नहीं ऑक्शन में मुंबई द्वारा खरीदे जाने के बाद उनके ऊपर ये आरोप भी लगा था कि सचिन के बेटे होने के कारण उनको आसानी से आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया.
IPL 2021: स्टोक्स के साथ एक टीम में खेलने को लेकर पहली बार सामने आया क्रिस मॉरिस का बयान
बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अभी तक कुल दो टी-20 मैच खेले हैं और 9.57 की इकॉनमी रेट के साथ दो विकेट लेने में सफल रहे हैं.