ETV Bharat / sports

All India Football Federation : एआईएफएफ ने विदेशी खिलाड़ियों पर राज्य लीगों में खेलने पर प्रतिबन्ध लगाया - एआईएफएफ महासचिव शाजी प्रभाकरन

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने विदेशी खिलाड़ियों ने के देश भर में विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाली फुटबॉल लीगों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. एआईएफएफ अध्यक्ष ने तर्क दिया है विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने के कारण ही भारत में अच्छे फुटबॉलरों की कमी है.

AIFF president Kalyan Chaubey and general secretary Shaji Prabhakaran
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे और महासचिव शाजी प्रभाकरन
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 6:42 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने विदेशी खिलाड़ियों के देश भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है जिनको लेकर उसका मानना है कि यह स्थानीय खिलाड़ियों के विकास में बाधा है. एआईएफएफ ने यह फैसला शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने मुख्यालय में कार्यकारी समिति की बैठक में लिया. बाद में 'आईएनएस' से बात करते हुए एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि अभी तक एआईएफएफ हर टीम में तीन विदेशी और एक एशियाई क्षेत्र के खिलाड़ी को खेलने की अनुमति देता था.

वर्षों तक महासंघ ने देखा कि अधिकतर क्लबों की विदेशी खिलाड़ियों को दो प्रमुख स्थानों पर लेने की आदत है - सेंट्रल डिफेंडर और स्ट्राइकर. यहां तक कि इंडियन सुपर लीग के बड़े क्लब और आई लीग भी इस पैटर्न का अनुसरण करते हैं. एआईएफएफ का महसूस करना है कि यह एक प्रमुख कारण है कि इन स्थानों पर अच्छे भारतीय फुटबॉलरों की कमी है. चौबे ने कहा, 'इसलिए हमने फैसला किया है कि हम पूरे भारत में राज्य लीगों में किसी विदेशी खिलाड़ी को अनुमति नहीं देंगे और दूसरी डिवीजन आई लीग में भी, जो आईएसएल और आई लीग के बाद भारतीय फुटबाल का तीसरा चरण है'.

उन्होंने कहा, 'इसका कारण है कि ये वे प्रतियोगिताएं हैं जहां भारतीय खिलाड़ी अपने शुरूआती वर्षों में तैयार होते हैं. यदि हम विदेशियों को अनुमति देंगे जो शारीरिक रूप से ज्यादा श्रेष्ठ हैं वे इन जगहों पर कब्जा कर लेंगे जिससे स्थानीय फुटबॉलरों के लिए मौके कम हो जाएंगे'. चौबे ने कहा,'यह नियम आईएसएल या आई लीग पर लागू नहीं है क्योंकि ये प्रतियोगी लीग हैं लेकिन अन्य लीगों में यदि हमारे खिलाड़ियों को शुरूआती वर्षों में उचित मार्गदर्शन मिले जब वे अपने राज्यों और आयु वर्ग टूर्नामेंटों में खेलते हैं तो वे आईएसएल और आई लीग में विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ अपने स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करने के योग्य रहेंगे'.

38 वर्षीय सुनील छेत्री को छोड़कर राष्ट्रीय परिदृश्य में ऐसा कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है जो इस करिश्माई स्ट्राइकर की क्षमता का मुकाबला कर सके. लेकिन राष्ट्रीय कोच इगोर स्टिमैक ने हाल में कहा था कि सुनील का यह आखिरी सत्र हो सकता है जिसके बाद बड़ा सवाल यह है कि उनकी जगह कौन लेगा. इस सन्दर्भ में एआईएफएफ का राज्य लीगों में विदेशी खिलाड़ियों को प्रतिबन्धित करने का फैसला लम्बे समय में भारतीय फुटबॉल के लिए फायदेमंद हो सकता है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - MS Dhoni : क्या अपने आखिरी आईपीएल सीजन में खेल रहे हैं धोनी?, CSK के पूर्व खिलाड़ी ने दिया जवाब

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने विदेशी खिलाड़ियों के देश भर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है जिनको लेकर उसका मानना है कि यह स्थानीय खिलाड़ियों के विकास में बाधा है. एआईएफएफ ने यह फैसला शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अपने मुख्यालय में कार्यकारी समिति की बैठक में लिया. बाद में 'आईएनएस' से बात करते हुए एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि अभी तक एआईएफएफ हर टीम में तीन विदेशी और एक एशियाई क्षेत्र के खिलाड़ी को खेलने की अनुमति देता था.

वर्षों तक महासंघ ने देखा कि अधिकतर क्लबों की विदेशी खिलाड़ियों को दो प्रमुख स्थानों पर लेने की आदत है - सेंट्रल डिफेंडर और स्ट्राइकर. यहां तक कि इंडियन सुपर लीग के बड़े क्लब और आई लीग भी इस पैटर्न का अनुसरण करते हैं. एआईएफएफ का महसूस करना है कि यह एक प्रमुख कारण है कि इन स्थानों पर अच्छे भारतीय फुटबॉलरों की कमी है. चौबे ने कहा, 'इसलिए हमने फैसला किया है कि हम पूरे भारत में राज्य लीगों में किसी विदेशी खिलाड़ी को अनुमति नहीं देंगे और दूसरी डिवीजन आई लीग में भी, जो आईएसएल और आई लीग के बाद भारतीय फुटबाल का तीसरा चरण है'.

उन्होंने कहा, 'इसका कारण है कि ये वे प्रतियोगिताएं हैं जहां भारतीय खिलाड़ी अपने शुरूआती वर्षों में तैयार होते हैं. यदि हम विदेशियों को अनुमति देंगे जो शारीरिक रूप से ज्यादा श्रेष्ठ हैं वे इन जगहों पर कब्जा कर लेंगे जिससे स्थानीय फुटबॉलरों के लिए मौके कम हो जाएंगे'. चौबे ने कहा,'यह नियम आईएसएल या आई लीग पर लागू नहीं है क्योंकि ये प्रतियोगी लीग हैं लेकिन अन्य लीगों में यदि हमारे खिलाड़ियों को शुरूआती वर्षों में उचित मार्गदर्शन मिले जब वे अपने राज्यों और आयु वर्ग टूर्नामेंटों में खेलते हैं तो वे आईएसएल और आई लीग में विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ अपने स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करने के योग्य रहेंगे'.

38 वर्षीय सुनील छेत्री को छोड़कर राष्ट्रीय परिदृश्य में ऐसा कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है जो इस करिश्माई स्ट्राइकर की क्षमता का मुकाबला कर सके. लेकिन राष्ट्रीय कोच इगोर स्टिमैक ने हाल में कहा था कि सुनील का यह आखिरी सत्र हो सकता है जिसके बाद बड़ा सवाल यह है कि उनकी जगह कौन लेगा. इस सन्दर्भ में एआईएफएफ का राज्य लीगों में विदेशी खिलाड़ियों को प्रतिबन्धित करने का फैसला लम्बे समय में भारतीय फुटबॉल के लिए फायदेमंद हो सकता है.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - MS Dhoni : क्या अपने आखिरी आईपीएल सीजन में खेल रहे हैं धोनी?, CSK के पूर्व खिलाड़ी ने दिया जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.