ETV Bharat / sports

JioCinema पर टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, 2.4 करोड़ ने देखा RCB बनाम CSK मैच - सीएसके बनाम आरसीबी

आईपीएल 2023 के जियो सिनेमा फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की 2.4 करोड़ व्यूअरशिप रही. आईपीएल 2023 सीजन में यह अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है.

csk vs rcb
सीएसके बनाम आरसीबी
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: जियो-सिनेमा ने व्यूअरशिप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जियो-सिनेमा पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) मैच के दौरान दर्शकों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो-सिनेमा पर मौजूदा आईपीएल 2023 सीजन में, यह अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है. इससे पहले 12 अप्रैल को दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ पहुंची थी. मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में जियो-सिनेमा पर दर्शकों की तादाद 2.4 करोड़ तक पहुंच गई. चेन्नई ने यह रोमांचक मैच 8 रन से जीत लिया.

बीसीसीआई ने इस टाटा आईपीएल सीजन 2023 के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार अलग-अलग कंपनियों को दिए हैं. इसका सीधा फायदा डिजिटल को मिलता दिखाई दे रहा है. जियो-सिनेमा आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग मुफ्त कर रहा है. इससे भी आईपीएल दर्शकों के बीच उसकी पैठ बनी है. 2.4 करोड़ दर्शकों की संख्या कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 सीजन के फाइनल मैच के दौरान डिज्नी हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप 1.86 करोड़ दर्ज की गई थी. आईपीएल अभी अपने लीग मैचों के चरण में हैं और अभी से जियो-सिनेमा ने पिछले सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जैसे-जैसे आईपीएल फाइनल की ओर बढ़ेगा जियो-सिनेमा पर दर्शकों की संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

कंपनी का दावा है कि रोजाना लाखों नए दर्शक उसके स्ट्रीमिंग ऐप के जरिए आईपीएल से जुड़ रहे हैं. जियो-सिनेमा दर्शकों की संख्या के साथ प्रायोजकों और विज्ञापनदाताओं के मामले में भी रिकॉर्ड बना रहा है. देश-दुनिया के शीर्ष ब्रांड जियो-सिनेमा पर विज्ञापन दे रहे हैं. टीवी को पीछे छोड़ते हुए 23 प्रमुख प्रायोजकों को भी जियो-सिनेमा ने अपने साथ जोड़ा है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः SRH vs MI : हैदराबाद में एक और रिकॉर्ड बनाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ..!

नई दिल्ली: जियो-सिनेमा ने व्यूअरशिप का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जियो-सिनेमा पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) मैच के दौरान दर्शकों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई. ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो-सिनेमा पर मौजूदा आईपीएल 2023 सीजन में, यह अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है. इससे पहले 12 अप्रैल को दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ पहुंची थी. मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में जियो-सिनेमा पर दर्शकों की तादाद 2.4 करोड़ तक पहुंच गई. चेन्नई ने यह रोमांचक मैच 8 रन से जीत लिया.

बीसीसीआई ने इस टाटा आईपीएल सीजन 2023 के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार अलग-अलग कंपनियों को दिए हैं. इसका सीधा फायदा डिजिटल को मिलता दिखाई दे रहा है. जियो-सिनेमा आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग मुफ्त कर रहा है. इससे भी आईपीएल दर्शकों के बीच उसकी पैठ बनी है. 2.4 करोड़ दर्शकों की संख्या कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 सीजन के फाइनल मैच के दौरान डिज्नी हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप 1.86 करोड़ दर्ज की गई थी. आईपीएल अभी अपने लीग मैचों के चरण में हैं और अभी से जियो-सिनेमा ने पिछले सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जैसे-जैसे आईपीएल फाइनल की ओर बढ़ेगा जियो-सिनेमा पर दर्शकों की संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

कंपनी का दावा है कि रोजाना लाखों नए दर्शक उसके स्ट्रीमिंग ऐप के जरिए आईपीएल से जुड़ रहे हैं. जियो-सिनेमा दर्शकों की संख्या के साथ प्रायोजकों और विज्ञापनदाताओं के मामले में भी रिकॉर्ड बना रहा है. देश-दुनिया के शीर्ष ब्रांड जियो-सिनेमा पर विज्ञापन दे रहे हैं. टीवी को पीछे छोड़ते हुए 23 प्रमुख प्रायोजकों को भी जियो-सिनेमा ने अपने साथ जोड़ा है.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः SRH vs MI : हैदराबाद में एक और रिकॉर्ड बनाएंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ..!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.