ETV Bharat / sports

आईपीएल टीमों को 15 नवंबर तक सौंपनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की सूची - बीसीसीआई

बीसीसीआई (BCCI) ने सभी 10 फ्रेंचाइजीज के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर घोषित कर दी है. इस तारीख तक सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जमा करनी होगी.

IPL  BCCI  submit the list of retained players by November 15  आईपीएल  बीसीसीआई  15 नवंबर तक सौंपनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की सूची
IPL
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 10:29 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 10 फ्रेंचाइजी टीम को अपने रिटेन (अपने साथ बरकरार रखे गए) किए गए खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर तक सौंपने को कहा गया है. एक फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के अगले सत्र की तैयारी शुरू कर दी है और दिसंबर के तीसरे सप्ताह में बेंगलुरू में छोटी नीलामी होगी.

यह भी पता चला है कि अगले सत्र के लिए कुल वेतन की सीमा भी 90 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है. नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं और उनके खाते में उतनी राशि होगी जो पिछली बड़ी नीलामी में खिलाड़ियों पर खर्च करने के बाद उनके पास बची थी. इसके अलावा उन्होंने जिन खिलाड़ियों को छोड़कर नीलामी में वापस भेजा है उनको दी जाने वाली राशि भी उनके खाते में जुड़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी कोहली और रोहित के फैंस की नजर

यह उम्मीद की जाती है कि अधिकांश फ्रेंचाइजी 15 मुख्य खिलाड़ियों को रखेंगी और बाकी को नीलामी में भेजा जाएगा जिसके कि उनके पास बोली लगाने के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये की राशि हो. पिछली नीलामी के बाद पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के पास क्रमश: 3.45 करोड़ रुपये और 2.95 करोड़ रुपये बचे हैं जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स अपनी पूरी राशि खर्च कर चुके है.

दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास पिछले सत्र से 10 लाख रुपये बचे हैं जबकि गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख रुपये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 45 लाख रुपये बचे हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स के पस 95 लाख रुपये हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 1.55 करोड़ रुपये बचे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 10 फ्रेंचाइजी टीम को अपने रिटेन (अपने साथ बरकरार रखे गए) किए गए खिलाड़ियों की सूची 15 नवंबर तक सौंपने को कहा गया है. एक फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. समझा जाता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल के अगले सत्र की तैयारी शुरू कर दी है और दिसंबर के तीसरे सप्ताह में बेंगलुरू में छोटी नीलामी होगी.

यह भी पता चला है कि अगले सत्र के लिए कुल वेतन की सीमा भी 90 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है. नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं और उनके खाते में उतनी राशि होगी जो पिछली बड़ी नीलामी में खिलाड़ियों पर खर्च करने के बाद उनके पास बची थी. इसके अलावा उन्होंने जिन खिलाड़ियों को छोड़कर नीलामी में वापस भेजा है उनको दी जाने वाली राशि भी उनके खाते में जुड़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी कोहली और रोहित के फैंस की नजर

यह उम्मीद की जाती है कि अधिकांश फ्रेंचाइजी 15 मुख्य खिलाड़ियों को रखेंगी और बाकी को नीलामी में भेजा जाएगा जिसके कि उनके पास बोली लगाने के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये की राशि हो. पिछली नीलामी के बाद पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के पास क्रमश: 3.45 करोड़ रुपये और 2.95 करोड़ रुपये बचे हैं जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स अपनी पूरी राशि खर्च कर चुके है.

दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास पिछले सत्र से 10 लाख रुपये बचे हैं जबकि गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख रुपये हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 45 लाख रुपये बचे हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स के पस 95 लाख रुपये हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पास 1.55 करोड़ रुपये बचे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.