नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का खुमार धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. सभी 10 टीमें नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने पर लगी हुई हैं. आज सभी टीमों के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी अपने खिलाड़ियों को रिलीज करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. लेकिन चेन्नई के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे. सीएसके की रिटेन सूची में महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी मौजूद है.
-
MS DHONI IS PLAYING IPL 2024...!!! pic.twitter.com/EgamNixPXT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MS DHONI IS PLAYING IPL 2024...!!! pic.twitter.com/EgamNixPXT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 26, 2023MS DHONI IS PLAYING IPL 2024...!!! pic.twitter.com/EgamNixPXT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 26, 2023
बता दें कि आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में होने वाली है. प्रत्येक टीम का बजट 100 करोड़ रुपये होगा, जो पिछले साल के 95 करोड़ से 5 करोड़ रुपये अधिक है. यह प्रत्येक खिलाड़ी के लिए तीन साल के अनुबंध का तीसरा और अंतिम वर्ष है. और अगले साल पूरी तरह से नई और एक मेगा-नीलामी होने की उम्मीद है.
मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल के हर सीजन में हमेशा एक मजबूत और संतुलित टीम होती है. चेन्नई के कुछ खिलाड़ी अलग- अलग वजह से खेलते नजर नहीं आएंगे. चेन्नई के लिए सबसे बड़ी चुनौती बेन स्टोक्स के जाने से खाली हुई जगह को भरने की होगी, जो फिटनेस मुद्दों के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने मिनी-नीलामी से पहले खिलाड़ियों की किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त का विकल्प नहीं चुना है.
चेन्नई दिसंबर 2023 में होने वाली नीलामी में 32.2 करोड़ के बजट के साथ उतरेगी. चेन्नई के पास 6 स्लोट अभी खाली हैं जिसमें उनको तीन विदेशी खिलाड़ियों को भरना है. सीएसके प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि एमएस धोनी एक और आईपीएल सीजन के लिए तैयार हैं. लेकिन उनके घुटने की चोट का अपडेट प्रशंसकों के बीच चिंता की विषय बना हुआ है.
चेन्नई द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी
अंबाती रायुडू, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, सुभ्रांशु सेनापति, काइल जैमीसन और सिसंदा मगला