नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. ये नीलामी आईपीएल 2022 की विजेता और 2023 की फाइनलिस्ट गुजरात टाइटंस के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाली है. क्योंकि गुजरात को चैंपियन बनाने वाले उनके कप्तान हार्दिक पांड्या उनका साथ छोड़ अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जा चुके हैं. अब गुजरात ने शुभमन गिल को उनकी जगह कप्तान तो बना दिया है लेकिन हार्दिक टीम को एक ऑलराउंडर के रूप में जो ताकत देते हैं उसकी कमी गुजरात कैसे पूरी करेगी.
-
Farewell and best wishes on your next journey.
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Go well, HP! #IPLRetention pic.twitter.com/awCxZzXesc
">Farewell and best wishes on your next journey.
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 27, 2023
Go well, HP! #IPLRetention pic.twitter.com/awCxZzXescFarewell and best wishes on your next journey.
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 27, 2023
Go well, HP! #IPLRetention pic.twitter.com/awCxZzXesc
हार्दिक पांड्या भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं. वो गुजरात के लिए गेंद और बल्ले से दोनों से अहम योगदान देते थे. अब उनकी गैरमौजूदगी में गुजरात की टीम में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी हो गई है. गुजरात की टीम में अभी 8 खिलाड़ियों को लेने की जगह है और उसके पास पर्स में अभी भी 35.15 करोड़ रुपये बचे हैं, जिसका इस्तेमाल कर वो किसी बड़े ऑलराउंड को अपने दल में शामिल करना चाहेगी. ऐसे में 19 दिसंबर को होने वाली नीमाली में गुजरात किन ऑलराउंडर्स पर बड़ा दांव लगाते हुए नजर आएगी आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं.
-
We're auction ready 💪🏽#AavaDe pic.twitter.com/cbuwubtlUo
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We're auction ready 💪🏽#AavaDe pic.twitter.com/cbuwubtlUo
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 30, 2023We're auction ready 💪🏽#AavaDe pic.twitter.com/cbuwubtlUo
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 30, 2023
1 - जेसन होल्डर - वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर जेसन होल्डर पर गुजरात की निगाहें होंगी. गुजरात हार्दिक की जगह उनको अपने दल में शामिल कर सकती है. होल्डर ने पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. अब उन्हें राजस्थान ने रिलीज कर दिया है. आईपीएल के 46 मैचों में उनके नाम 259 रन और 53 विकेट दर्ज हैं.
2 - काइल जेमिसन - हार्दिक पांड्या की जगह गुजरात टाइटंस न्यूजीलैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर काइल जेमिसन पर भी दांव लगा सकती है. वो आईपीएल में आरसीबी के लिए गेंद और बल्ले दोनों से तूफान मचा चुके हैं. इनके नाम 9 मैचों में 9 विकेट और 46 रन दर्ज हैं.
3 - शार्दुल ठाकुर - भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक शार्दुल ठाकुर को भी गुजरात हार्दिक की कमी पूरी करने के लिए अपने दल में ले सकती है. शार्दुल गेंद से तो कमाल करते ही हैं लेकिन वो कई अमह मौकों पर बल्ले से भी धमाल मचा चुके हैं. उन्होंने आईपीएल का पिछला सीजन केकेआर के लिए खेला था, जिसने उन्हें रिलीज कर दिया है. अब गुजरात के पास मौका होगा उनको अपने दल में शामलि करने का. शार्दुल ने 86 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 286 रन और 89 विकेट ले चुके हैं.
गुजरात टाइटंस के पास अब मौका होगा कि वो ऑक्शन में इनमें से किसी एक ऑलराउंड को बड़ी बोली लगाकर अपने दल में शामिल कर सकें. इसके अलावा श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज भी एक विकल्प होंगे जिन पर गुजरात बोली लगा सकती है.