मुंबई: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला गुरुवार यानी 14 अप्रैल को खेला जाना है. गुजरात लीग की नई टीम है जिसकी कमान हार्दिक पांड्या के पास है. वहीं, पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन संभाल रहे हैं.
अनुभवी ट्रेंट बोल्ट का नई गेंद से दमदार प्रदर्शन जारी है और वह स्लॉग ओवर में भी इतने ही प्रभावशाली रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में उनका शुरुआती स्पैल कातिलाना रहा, जिसमें उन्होंने पहले ही ओवर में कप्तान लोकेश राहुल और कृष्णप्पा गौतम के विकेट झटक लिए. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी झलक दिखाई कि उन्हें भारतीय क्रिकेट की अगली तेज गेंदबाजी सनसनी के रूप में क्यों देखा जा रहा है. बोल्ट के साथ दोनों ने रफ्तार और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: T-20 विश्व कप में खेल सकते हैं दिनेश कार्तिक
वहीं, नए खिलाड़ी कुलदीप सेन ने भी साबित किया कि वह भी बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलने का माद्दा रखते हैं. अपने पदार्पण मैच में उन्होंने काफी दबाव में गेंदबाजी की और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अंतिम ओवर में 15 रन का बचाव किया. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सीनियर भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के कंधों पर है. चहल इस समय लीग के इस सत्र में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं, इस लेग स्पिनर ने 6.50 के इकोनोमी से 11 विकेट चटकाए हैं. अश्विन हालांकि, ज्यादा विकेट नहीं झटक सके हैं. लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम लगाई है और उनकी इकोनोमी 6.87 रही है.
गुजरात टाइटंस के कम अनुभव रखने वाले बल्लेबाजों के लिए राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी से निपटना कड़ी चुनौती होगी. यह नई टीम बल्लेबाजी में अपने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और पांड्या पर काफी निर्भर रही है. गिल शानदार फार्म में चल रहे हैं, लेकिन तेजी से रन जुटाने के लिए मशहूर कप्तान बल्लेबाजी में ज्यादा सतर्क दिख रहे हैं और उनकी कोशिश पारी को गहराई देने की दिख रही है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: चेन्नई को अकेले दम पर जीत दिलाने वाले शिवम दुबे का अहम बयान
मैथ्यू वेड रन जुटाने में जूझ रहे हैं, जबकि डेविड मिलर का धमाल दिखाना बाकी है, जिससे नए खिलाड़ियों अभिनव मनोहर और बी साई सुदर्शन को अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा. हालांकि, राहुल तेवतिया फिनिशर की अपनी भूमिका का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं और इच्छानुसार छक्के जड़ रहे हैं. गुजरात टाइटंस की खुद की गेंदबाजी इकाई काफी मजबूत है.
तेज गेंदबाजी विभाग में लॉकी फर्ग्यूसन शामिल हैं, जो विश्व क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं. उनके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पांड्या सभी विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं, जो प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में रख सकते हैं. राशिद खान उम्मीद के अनुरूप उनके सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं. प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाज उनके चार ओवर में कोई बड़ा शॉट लगाने के बजाय इन्हें जल्दी से जल्दी खत्म होने को तरजीह देते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: IPL 2022 का अब तक का सबसे शानदार कैच
गुजराज टाइंटस के गेंदबाजों में हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार में पैनेपन की कमी दिखी, जो इस सत्र में उनकी पहली हार थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ किस तरह एकजुट होते हैं, जिसमें विस्फोटक जोस बटलर, बिग हिटर शिमरोन हेटमायर और सैमसन के अलावा प्रतिभाशाली देवदत्त पडीक्कल शामिल हैं.
दोनों टीमों ने तीन मैच जीते हैं और एक में उन्हें हार मिली है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने बेहतर नेट रन रेट की वजह से अंक तालिका में शीर्ष पर बैठी है. जबकि गुजरात टाइटंस चौथे स्थान पर है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल, देवदत्त पडिक्कल, नवदीप सैनी, करुण नायर, रेसी वान डेर डुसेन, जिमी नीशाम, अनुनय सिंह, डेरिल मिशेल, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका और केसी करियप्पा.
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, विजय शंकर, जयंत यादव, डोमिनिक ड्रेक्स, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ , प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, वरुण आरोन और बीसाई सुदर्शन.