ETV Bharat / sports

IPL 2022 की मेगा नीलामी की तारीखें सामने आईं

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:19 PM IST

आईपीएल 2022 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की विशाल नीलामी के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है.

IPL 2022 Mega Auction Date  BCCI  IPL  IPL 2022  IPL 2022 Auction  Sports news  Bengaluru  खेल समाचार  आईपीएल नीलामी  आईपीएल मेगा ऑक्शन  आईपीएल 2022
IPL 2022 Mega Auction Date

नई दिल्ली: बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में करेगा. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है, क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं.

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी. दो दिवसीय नीलामी सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में होगी. इसकी तैयारियां चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'विराट के मामले में गांगुली के बोलने का कोई मतलब नहीं था'

ऐसी खबरें थी कि नीलामी यूएई में होगी, लेकिन बीसीसीआई की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं, जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: एल्गर ने भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर दिया बड़ा बयान

इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी, चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं. दोनों टीमें के पास ड्राफ्ट में से चुने गए तीन खिलाड़ियों का एलान करने के लिए क्रिसमस तक का समय है. बीसीसीआई उन्हें अतिरिक्त समय दे सकता है, क्योंकि सीवीसी को अभी मंजूरी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया बने लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के सहायक कोच

अधिकांश टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है. दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने तो कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को फारिग करना काफी कठिन होता है.

नई दिल्ली: बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में करेगा. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है, क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं.

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी. दो दिवसीय नीलामी सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में होगी. इसकी तैयारियां चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'विराट के मामले में गांगुली के बोलने का कोई मतलब नहीं था'

ऐसी खबरें थी कि नीलामी यूएई में होगी, लेकिन बीसीसीआई की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं, जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: एल्गर ने भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर दिया बड़ा बयान

इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी, चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं. दोनों टीमें के पास ड्राफ्ट में से चुने गए तीन खिलाड़ियों का एलान करने के लिए क्रिसमस तक का समय है. बीसीसीआई उन्हें अतिरिक्त समय दे सकता है, क्योंकि सीवीसी को अभी मंजूरी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया बने लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के सहायक कोच

अधिकांश टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है. दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने तो कहा था कि टीम बनाने में इतनी मेहनत करने के बाद खिलाड़ियों को फारिग करना काफी कठिन होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.