मुंबई: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आईपीएल के 31वें लीग मुकाबले आज आमने-सामने हैं. यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीत चुकी हैं. आरसीबी ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से हराया था. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से शिकस्त दी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
बता दें, बैगलोर और लखनऊ दोनों टीमें आठ-आठ अंकों के साथ अंक तालिका में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं. आज जीतने वाली टीम शीर्ष दो स्थान के लिए अपनी दावेदारी पेश करेगी. हालांकि, शीर्ष पर पहुंचने के लिए जीत के साथ-साथ नेट रन रेट का भी ध्यान रखना होगा.
-
A look at the Playing XI for #LSGvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Live - https://t.co/9Dwu1D2dHE #LSGvRCB #TATAIPL https://t.co/e7niflFUFT pic.twitter.com/4EHAtC3rvt
">A look at the Playing XI for #LSGvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2022
Live - https://t.co/9Dwu1D2dHE #LSGvRCB #TATAIPL https://t.co/e7niflFUFT pic.twitter.com/4EHAtC3rvtA look at the Playing XI for #LSGvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2022
Live - https://t.co/9Dwu1D2dHE #LSGvRCB #TATAIPL https://t.co/e7niflFUFT pic.twitter.com/4EHAtC3rvt
डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक ऐसी पिच है, जो गेंदबाजों को अच्छी उछाल देती है. वहीं, इस ठोस पिच पर बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है. गेंद आसानी से बल्ले पर आता है. हम ऐसे मैच की उम्मीद कर सकते हैं जहां 160-170 के आसपास का स्कोर एक पारी में बन सकता है. इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. रात के समय ओस एक बड़ा कारक बनता है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटीकीपर), वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान और रवि बिश्नोई.