हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का पहला मैच खेला गया, जिसमें केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की. एक तरह नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम ने पहली जीत दर्ज की. वहीं दूसरी ओर रविंद्र जडेजा को कैप्टन बनाते ही चेन्नई को हार का मुंह देखना पड़ा है.
बता दें कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने पांच विकेट खोकर 131 रन बनाए, जिसके जवाब में केकेआर ने महज 18.3 ओवर में सिर्फ चार विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: आज DC vs MI & PK vs RCB के बीच होगी टक्कर
ड्वेन ब्रावो ने खींचा फैंस का ध्यान
भले ही चेन्नई के फैंस इस मैच के नतीजे से नाखुश हैं, लेकिन एक ऐसा भी पल था, जब ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने उनका मनोरंजन किया. दरअसल, ये वाकया केकेआर की पारी के 6.2 ओवर का है, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करवाया. विकेट मिलते ही ड्वेन ब्रावो की खुशी देखने लायक थी. उन्होंने अपने ही अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया. ब्रावो बीच मैदान पर डांस करने लगे, जिसका वीडियो खुद आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है.
-
New season! New celebrations from @DJBravo47 🎺🎺#TATAIPL #CSKvKKR pic.twitter.com/AbhLq5rj8h
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New season! New celebrations from @DJBravo47 🎺🎺#TATAIPL #CSKvKKR pic.twitter.com/AbhLq5rj8h
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022New season! New celebrations from @DJBravo47 🎺🎺#TATAIPL #CSKvKKR pic.twitter.com/AbhLq5rj8h
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
केकेआर के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने कुल तीन शिकार किए. इसी के साथ ब्रावो आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज बन चुके हैं. ब्रावो ने इस मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम 170-170 विकेट हैं.