ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के एलेक्स IPL से बाहर, KKR में ऑस्ट्रेलिया का विस्फोटक ओपनर शामिल - बल्लेबाज एलेक्स हेल्स

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के 15वें सीजन से 15 दिन पहले बड़ा झटका लगा. इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया. उन्हें टीम ने नीलामी में 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.

IPL 2022  KKR  Alex Hales  Aaron Finch  Kolkata Knight Riders team 2022 players list  kkr team 2022 players list  Kolkata Knight Riders
Indian Premier League 2022
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने आईपीएल 2022 में खेलने से मना कर दिया है. एलेक्स ने बायो-बबल से हुई थकान का हवाला देते हुए ये फैसला किया है.

बता दें, एलेक्स के इस फैसले के बाद केकेआर ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच को टीम के साथ जोड़ा है. इससे पहले आरोन फिंच को आईपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन हेल्स द्वारा टीम छोड़े जाने के बाद फिंच को आईपीएल 2022 में खेलने का मौका मिल गया है.

कोलकाता ने पिछले साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान फिंच को टीम में शामिल किया है. फिंच अब तक 88 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में दो शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2686 रन बनाने में सफल हुए हैं. उन्होंने 87 आईपीएल मैच भी खेले हैं. इस दौरान उनके नाम 2005 रन हैं। उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: PAK vs AUS: कराची में क्रिकेट की जंग शुरू होने से पहले बाबर ने क्या कहा?

कोलकाता आईपीएल में उनकी नौवीं टीम होगी. इससे पहले फिंच राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.

IPL 2022  KKR  Alex Hales  Aaron Finch  Kolkata Knight Riders team 2022 players list  kkr team 2022 players list  Kolkata Knight Riders  कोलकाता नाइट राइडर्स
Kolkata Knight Riders Tweet

केकेआर की टीम

पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल राय, रसिख डार, बी इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा , सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने मलिंगा को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

बताते चलें, हेल्स का नाम विवादों से कई बार जुड़ा है. कोलकाता ने उस हेल्स को खरीदा था, जिस पर केकेआर के पूर्व कप्तान इयॉन मॉर्गन को ही भरोसा नहीं था. हेल्स ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 122 गेंद पर 171 रन बनाए थे. तब कहा गया था कि एक ऐसा बल्लेबाज आया है, जो कई रिकॉर्ड तोड़ देगा. इस पारी के बावजूद कुछ ही समय बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. तब इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने कहा था कि हेल्स भरोसे लायक खिलाड़ी नहीं है.

यह भी पढ़ें: Ind vs SL 2nd Test: डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका से टक्कर के लिए तैयार भारत

हेल्स को ड्रग्स लेने के आरोप में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 21 दिनों के प्रतिबंधित कर दिया था. मामले में पुष्टि होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. हेल्स एक बार बेन स्टोक्स के साथ ब्रिस्टल शहर में झगड़ा करते पाए गए थे. आईपीएल में हेल्स को चार साल बाद किसी टीम ने शामिल किया था. वे साल 2015 में मुंबई इंडियंस और 2018 सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में रखा था. सनराइजर्स के लिए छह मैचों में 24.67 की औसत से 148 रन बनाए थे.

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने आईपीएल 2022 में खेलने से मना कर दिया है. एलेक्स ने बायो-बबल से हुई थकान का हवाला देते हुए ये फैसला किया है.

बता दें, एलेक्स के इस फैसले के बाद केकेआर ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज आरोन फिंच को टीम के साथ जोड़ा है. इससे पहले आरोन फिंच को आईपीएल 2022 के लिए हुई नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. लेकिन हेल्स द्वारा टीम छोड़े जाने के बाद फिंच को आईपीएल 2022 में खेलने का मौका मिल गया है.

कोलकाता ने पिछले साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान फिंच को टीम में शामिल किया है. फिंच अब तक 88 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में दो शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2686 रन बनाने में सफल हुए हैं. उन्होंने 87 आईपीएल मैच भी खेले हैं. इस दौरान उनके नाम 2005 रन हैं। उन्होंने 14 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: PAK vs AUS: कराची में क्रिकेट की जंग शुरू होने से पहले बाबर ने क्या कहा?

कोलकाता आईपीएल में उनकी नौवीं टीम होगी. इससे पहले फिंच राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं.

IPL 2022  KKR  Alex Hales  Aaron Finch  Kolkata Knight Riders team 2022 players list  kkr team 2022 players list  Kolkata Knight Riders  कोलकाता नाइट राइडर्स
Kolkata Knight Riders Tweet

केकेआर की टीम

पैट कमिंस, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल राय, रसिख डार, बी इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा , सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने मलिंगा को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

बताते चलें, हेल्स का नाम विवादों से कई बार जुड़ा है. कोलकाता ने उस हेल्स को खरीदा था, जिस पर केकेआर के पूर्व कप्तान इयॉन मॉर्गन को ही भरोसा नहीं था. हेल्स ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 122 गेंद पर 171 रन बनाए थे. तब कहा गया था कि एक ऐसा बल्लेबाज आया है, जो कई रिकॉर्ड तोड़ देगा. इस पारी के बावजूद कुछ ही समय बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. तब इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने कहा था कि हेल्स भरोसे लायक खिलाड़ी नहीं है.

यह भी पढ़ें: Ind vs SL 2nd Test: डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका से टक्कर के लिए तैयार भारत

हेल्स को ड्रग्स लेने के आरोप में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 21 दिनों के प्रतिबंधित कर दिया था. मामले में पुष्टि होने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. हेल्स एक बार बेन स्टोक्स के साथ ब्रिस्टल शहर में झगड़ा करते पाए गए थे. आईपीएल में हेल्स को चार साल बाद किसी टीम ने शामिल किया था. वे साल 2015 में मुंबई इंडियंस और 2018 सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में रखा था. सनराइजर्स के लिए छह मैचों में 24.67 की औसत से 148 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.