अबुधाबी : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद रविवार को कहा कि टीम को ‘मुख्य खिलाड़ियों’ में बदलाव करना होगा.
-
"We'll come back strong, that's what we are known for." 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/tCRmfDcTCZ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"We'll come back strong, that's what we are known for." 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/tCRmfDcTCZ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 1, 2020"We'll come back strong, that's what we are known for." 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/tCRmfDcTCZ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 1, 2020
चेन्नई ने लीग चरण के अपने आखिरी मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराकर आईपीएल के अपने 11 सत्र में सबसे बुरे अभियान को जीत के साथ खत्म किया. टीम के लिए एकमात्र सकारात्मक पक्ष युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की लगातार तीन मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी रही.
तीन बार की चैम्पियन टीम के कप्तान ने मैच के बाद कहा, ''हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों में थोड़ा बदलाव करके अगले 10 साल की योजना बनानी होगी. आईपीएल की शुरूआत (2008) में हमने ऐसी टीम बनायी थी जिसने 10 वर्षों तक अच्छा खेल दिखाया. अब समय अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी देने का है.''
धोनी ने कहा, ''प्रशंसकों से कहना चाहूंगा कि हम मजबूती से वापसी करेंगे. हम इसी के लिए जाने जाते है.''
धोनी ने इस टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों को अपनी जर्सी दी जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते है.
चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को वर्तमान सत्र में जब अपना अंतिम लीग मैच खेलने के लिये उतरा तो भारत के विश्व कप विजेता कप्तान ने स्पष्ट किया कि यह उनका इस फ्रेंचाइजी की तरफ से आखिरी मैच नहीं है.
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मॉरीसन ने जब धोनी से पूछा कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच चेन्नई की तरफ से उनका आखिरी मैच है, उन्होंने कहा, ''निश्चित तौर पर नहीं.''
धोनी ने कहा, ''शायद मेरे जर्सी देने से ऐसा संदेश गया कि मैं संन्यास ले रहा हूं.''
-
Priceless memories, prized possessions. Signature #Thala. 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove #WhistleFromHome #CSKvKKR pic.twitter.com/fHerQ1CYly
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Priceless memories, prized possessions. Signature #Thala. 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove #WhistleFromHome #CSKvKKR pic.twitter.com/fHerQ1CYly
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 30, 2020Priceless memories, prized possessions. Signature #Thala. 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove #WhistleFromHome #CSKvKKR pic.twitter.com/fHerQ1CYly
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 30, 2020
टूर्नामेंट में आठ मैचों में हार का सामना करने वाले धोनी ने कहा, ''यह हमारे लिये मुश्किल अभियान रहा. हमने कई गल्तियां की. आखिरी के चार मैच ये दिखाते है कि हम कैसा प्रदर्शन करना चाहते है.''
उन्होंने कहा, ''लगभग 7-8 मैचों तक पिछड़ने के बाद जिस तरह से हमने वापसी की उससे खिलाड़ियों पर गर्व है. यह काफी मुश्किल है.''
महेंद्र सिंह धोनी ने आगे कहा, ''काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित करता है या नहीं. हमारे लिये यह काफी मुश्किल सत्र रहा.''
धोनी ने मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले 23 साल के रुतुराज गायकवाड़ की तारीफ की.
न्होंने कहा, ''रुतुराज ने नेट सत्र में अच्छा किया था लेकिन शुरूआती मैचों में हम उसके प्रदर्शन को नहीं देख सके. वह कोविड-19 की चपेट में आ गया और लगभग 20 दिनों तक बीमार रहा.''
उन्होंने कहा, ''इसी वजह से हमे फाफ डुप्लेसिस और शेन वाटसन से पारी का आगाज कराना पड़ा. यह प्रयोग सफल नहीं हुआ। लेकिन ऐसे समय में आप अनुभवी खिलाड़ियों से उम्मीद करते है.''