अबू धाबी: दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि उनकी टीम ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में सब कुछ अच्छा किया.
दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने दो गेंद पहले पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैच के बाद रोहित ने कहा, "ये जीत काफी मायने रखती है. हम जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं उससे हमें आगे के लिए आत्मविश्वास मिलेगा. टूर्नामेंट के पहले हाफ में हम जिस तरह से खेले उससे मैं काफी खुश हूं. हमारे लिए दिन काफी अच्छा रहा. हमने सब कुछ अच्छा किया."
उन्होंने कहा, "हमने गेंदबाजी अच्छी की, बल्लेबाजी अच्छी की, हां अंत में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन ये होता है. हमने हमेशा अंत तक एक सेट बल्लेबाज के विकेट पर रहने की बात की है क्योंकि हम परिस्थितियों को जानते हैं. हमें इस चीज पर और मेहनत करने की जरूरत है. इस सीजन लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं रहा है, लेकिन जिस तरह से हमने किया वो अच्छा है. इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है कि हम किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं."