ETV Bharat / sports

IPL 2020: वॉर्नर के विकेट को लेकर खड़ा हुआ बड़ा विवाद, क्रिकेट पंड़ितों ने जताई नाराजगी - Pomie Mbangwa

मांग्वा ने कहा, "चूंकि सबूत पुख्ता नहीं थे और मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया था इसलिए इसे आउट नहीं दिया जाना चाहिए था.''

David Warner
David Warner
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:24 AM IST

अबू धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को रिव्यू में आउट दिए जाना विवाद का कारण बन गया है. कॉमेंटेटर और विशेषज्ञ इस फैसले से नाराज हैं.

दरअसल, मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर को छकाते हुए विकेटकीपर अब्राहम डिविलियर्स के दस्तानों में गई. इस बीच लगा की गेंद ने किसी चीज को छुआ है, या तो ग्लव्ज या ट्राउजर को, लेकिन यह साफ नहीं था.

IPL 2020
आईपीएल 2020

मैदानी अंपायर एस. रवि ने वार्नर को नॉट आउट दिया जबकि रिव्यू पर तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कई बार रिप्ले देखने के बाद वॉर्नर को आउट दे दिया.

IPL 2020: RCB के खिलाफ मिली जीत से खुश हुए वॉर्नर, विलियमसन की तारीफ में कहीं ये बात

इस पर जाने माने कॉमेंटेटर पॉमी मांग्वा ने तुरंत इस फैसले का निंदा की और कहा कि उसे नॉट आउट दिया जाना चाहिए था.

मांग्वा ने कहा, "चूंकि सबूत पुख्ता नहीं थे और मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया था इसलिए इसे आउट नहीं दिया जाना चाहिए था."

अपने इस बयान के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि यह ऐसा फैसला था जो किसी भी तरफ जा सकता था.

वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने कहा, "तीसरे अंपायर का अविश्वसनीय फैसला. डेविड वॉर्नर के पास गुस्सा होने का हर कारण है. असल फैसला नॉट आउट था. इस फैसले को बदलने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं थे."

फेसबुक ने अचानक डिलीट किया ISSF का पेज, ट्वीट कर दी जानकारी

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर जो मांग्वा के साथ कॉमेंट्री कर रहे थे उन्होंने कहा कि अंपायर के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए.

बताते चलें कि मैच में वॉर्नर 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए.

अबू धाबी: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को आईपीएल-13 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को रिव्यू में आउट दिए जाना विवाद का कारण बन गया है. कॉमेंटेटर और विशेषज्ञ इस फैसले से नाराज हैं.

दरअसल, मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर को छकाते हुए विकेटकीपर अब्राहम डिविलियर्स के दस्तानों में गई. इस बीच लगा की गेंद ने किसी चीज को छुआ है, या तो ग्लव्ज या ट्राउजर को, लेकिन यह साफ नहीं था.

IPL 2020
आईपीएल 2020

मैदानी अंपायर एस. रवि ने वार्नर को नॉट आउट दिया जबकि रिव्यू पर तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने कई बार रिप्ले देखने के बाद वॉर्नर को आउट दे दिया.

IPL 2020: RCB के खिलाफ मिली जीत से खुश हुए वॉर्नर, विलियमसन की तारीफ में कहीं ये बात

इस पर जाने माने कॉमेंटेटर पॉमी मांग्वा ने तुरंत इस फैसले का निंदा की और कहा कि उसे नॉट आउट दिया जाना चाहिए था.

मांग्वा ने कहा, "चूंकि सबूत पुख्ता नहीं थे और मैदानी अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया था इसलिए इसे आउट नहीं दिया जाना चाहिए था."

अपने इस बयान के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि यह ऐसा फैसला था जो किसी भी तरफ जा सकता था.

वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने कहा, "तीसरे अंपायर का अविश्वसनीय फैसला. डेविड वॉर्नर के पास गुस्सा होने का हर कारण है. असल फैसला नॉट आउट था. इस फैसले को बदलने के लिए कोई पुख्ता सबूत नहीं थे."

फेसबुक ने अचानक डिलीट किया ISSF का पेज, ट्वीट कर दी जानकारी

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर जो मांग्वा के साथ कॉमेंट्री कर रहे थे उन्होंने कहा कि अंपायर के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए.

बताते चलें कि मैच में वॉर्नर 17 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.