शारजाह: आईपीएल-13 में आज सत्र का 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
मैच से फिलहाल अब तक ये हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पंजाब को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टीम में एक भी बदलाव नहीं किया, जबकि पंजाब में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले. सबसे खास बात ये है कि आज के मैच में क्रिस गेल को पंजाब की अंतिम ग्यारह में जगह मिली है. गेल के साथ-साथ दिपक हुडा और मुरूग्न अश्विन भी आज का मुकाबला खेल रहे है.
लोकेश राहुल की अगुवाई वाली पंजाब अंक तालिका में जहां सबसे नीचे आठवें पायदान पर तो वहीं विराट कोहली की आरसीबी 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
पॉइंट्स टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब की स्थिति यह साफ दर्शाती है कि उनके लिए फिलहाल जीत से बढ़कर कुछ भी कुछ भी नहीं है.
आरसीबी - देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दूबे, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज.
किंग्स इलेवन पंजाब- क्रिस गेल, केएल राहुल (c), मयंक अग्रवाल, दिपक हुडा, निकोलस पूरन (w), मुरूग्न अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल.