हैदराबाद: मंगलवार को आईपीएल-13 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया था. जिसे हैदराबाद की टीम ने 15 रनों से जीतकर अपने नाम किया. हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली को एक और बड़ा झटका लगा.
दरअसल, मैच के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया. आईपीएल प्रेस रिलीज के अनुसार, ''आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत यह उनका पहला स्लो ओवर-रेट का मामला है, तो अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.''
बताते चलें कि, अय्यर से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) विराट कोहली पर भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगा था.
मैच के बारे में अगर बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/4 का स्कोर बनाया. टीम ते लिए जॉनी बेयरस्टो (53) और कप्तान डेविड वार्नर ने (45) रनों का योगदान दिया.
163 रनों के लक्ष्य के सामने दिल्ली पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और मुकाबला 15 रन से हार गई. दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 21 गेंदों में केवल 17 रन बनाए. हैदराबाद के लिए राशिद खान ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट अपने नाम की.
दिल्ली अब अपना चौथा मुकाबला शनिवार, 3 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलती नजर आएगी.