नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाकर इतिहास रचने वाले रोहित शर्मा ने अपनी करिश्माई कप्तानी का लोहा एक बार फिर मनवा लिया है लेकिन उनके शुरूआती कोच दिनेश लाड का कहना है कि स्कूली दिनों से ही उसमें अपने दम पर मैच जिताने और कप्तानी के विलक्षण गुण थे.
-
🖐🏼 out of 🖐🏼 @IPL finals in the #MI Blue & Gold for RO 4️⃣5️⃣ 🏆💙#OneFamily #MumbaiIndians #MIChampion5 #Believe🖐🏼 @ImRo45 pic.twitter.com/1xU6y96IPe
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🖐🏼 out of 🖐🏼 @IPL finals in the #MI Blue & Gold for RO 4️⃣5️⃣ 🏆💙#OneFamily #MumbaiIndians #MIChampion5 #Believe🖐🏼 @ImRo45 pic.twitter.com/1xU6y96IPe
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 11, 2020🖐🏼 out of 🖐🏼 @IPL finals in the #MI Blue & Gold for RO 4️⃣5️⃣ 🏆💙#OneFamily #MumbaiIndians #MIChampion5 #Believe🖐🏼 @ImRo45 pic.twitter.com/1xU6y96IPe
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 11, 2020
रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ कुशल कप्तानी से मुंबई को पांच विकेट से जीत दिलाई. वह पांच खिताब के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी हैं.
लाड ने भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान पर आने वाली किताब ‘द हिटमैन : द रोहित शर्मा स्टोरी’ में कहा, ''स्कूली दिनों से ही वह अपने दम पर मैच जिताता था और उसमें नेतृत्व क्षमता थी. वह विकेट भी लेता था और शतक भी जमाता था. मैने नौवीं कक्षा में ही उसे स्कूली टीम का कप्तान बना दिया था.''
NZ vs WI: विंडीज क्रिकेट ने निकोलस पूरन और रोस्टन चेज को बनाया उपकप्तान
उन्होंने कहा, ''वह काफी आक्रामक था जो हमेशा जीतना चाहता था और उस जीत में योगदान देना चाहता था. मैं उसे हमेशा क्रीज पर शांतचित्त होकर खेलने की सलाह देता था क्योंकि तकनीक का वह महारथी था और क्रीज पर जमने के बाद उसे आउट करना अंसभव हो जाता था.''
बताते चलें कि, रोहित शर्मा की इस किताब का विमोचन 18 नवंबर को होगा.