ETV Bharat / sports

स्कूल के दिनों से ही रोहित में थे कप्तानी के गुण : कोच दिनेश लाड - रोहित शर्मा

दिनेश लाड ने कहा, ''स्कूली दिनों से ही वह अपने दम पर मैच जिताता था और उसमें नेतृत्व क्षमता थी. वह विकेट भी लेता था और शतक भी जमाता था. मैने नौवीं कक्षा में ही उसे स्कूली टीम का कप्तान बना दिया था.''

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 1:39 PM IST

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाकर इतिहास रचने वाले रोहित शर्मा ने अपनी करिश्माई कप्तानी का लोहा एक बार फिर मनवा लिया है लेकिन उनके शुरूआती कोच दिनेश लाड का कहना है कि स्कूली दिनों से ही उसमें अपने दम पर मैच जिताने और कप्तानी के विलक्षण गुण थे.

रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ कुशल कप्तानी से मुंबई को पांच विकेट से जीत दिलाई. वह पांच खिताब के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी हैं.

लाड ने भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान पर आने वाली किताब ‘द हिटमैन : द रोहित शर्मा स्टोरी’ में कहा, ''स्कूली दिनों से ही वह अपने दम पर मैच जिताता था और उसमें नेतृत्व क्षमता थी. वह विकेट भी लेता था और शतक भी जमाता था. मैने नौवीं कक्षा में ही उसे स्कूली टीम का कप्तान बना दिया था.''

NZ vs WI: विंडीज क्रिकेट ने निकोलस पूरन और रोस्टन चेज को बनाया उपकप्तान

उन्होंने कहा, ''वह काफी आक्रामक था जो हमेशा जीतना चाहता था और उस जीत में योगदान देना चाहता था. मैं उसे हमेशा क्रीज पर शांतचित्त होकर खेलने की सलाह देता था क्योंकि तकनीक का वह महारथी था और क्रीज पर जमने के बाद उसे आउट करना अंसभव हो जाता था.''

बताते चलें कि, रोहित शर्मा की इस किताब का विमोचन 18 नवंबर को होगा.

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाकर इतिहास रचने वाले रोहित शर्मा ने अपनी करिश्माई कप्तानी का लोहा एक बार फिर मनवा लिया है लेकिन उनके शुरूआती कोच दिनेश लाड का कहना है कि स्कूली दिनों से ही उसमें अपने दम पर मैच जिताने और कप्तानी के विलक्षण गुण थे.

रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ कुशल कप्तानी से मुंबई को पांच विकेट से जीत दिलाई. वह पांच खिताब के साथ आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी हैं.

लाड ने भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान पर आने वाली किताब ‘द हिटमैन : द रोहित शर्मा स्टोरी’ में कहा, ''स्कूली दिनों से ही वह अपने दम पर मैच जिताता था और उसमें नेतृत्व क्षमता थी. वह विकेट भी लेता था और शतक भी जमाता था. मैने नौवीं कक्षा में ही उसे स्कूली टीम का कप्तान बना दिया था.''

NZ vs WI: विंडीज क्रिकेट ने निकोलस पूरन और रोस्टन चेज को बनाया उपकप्तान

उन्होंने कहा, ''वह काफी आक्रामक था जो हमेशा जीतना चाहता था और उस जीत में योगदान देना चाहता था. मैं उसे हमेशा क्रीज पर शांतचित्त होकर खेलने की सलाह देता था क्योंकि तकनीक का वह महारथी था और क्रीज पर जमने के बाद उसे आउट करना अंसभव हो जाता था.''

बताते चलें कि, रोहित शर्मा की इस किताब का विमोचन 18 नवंबर को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.