ETV Bharat / sports

शास्त्री ने डिविलियर्स से संन्यास से वापस आने का अनुरोध किया - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "कल रात लोगों ने जो देखा वह अदभुत था और आज उठने के बाद भी अहसास वही है. एबी डिविलियर्स इन कठिन परिस्थितियों में या फिर वैसे भी खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आपकी जरूरत है. संन्यास से वापस आइए. आपकी वापसी से यह खेल और बेहतर होगा."

Ravi Shastri urged AB de Villiers to reverse retirement
Ravi Shastri urged AB de Villiers to reverse retirement
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:56 PM IST

शारजाह: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स से संन्यास से वापस आने और फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुरोध किया है.

डिविलियर्स ने सोमवार को आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मात्र 33 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस आतिशी पारी में उन्होंने पांच चौके और छह छक्के भी लगाए थे.

आरसीबी की पारी के आखिरी ओवरों में डिविलियर्स ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी. उनकी शानदार पारी के दम पर बेंगलोर ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में कोलकाता 112/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 82 रनों से हार गई.

  • Now, that the penny has dropped. What one saw last night was unreal. And the feeling is the same waking up. @ABdeVilliers17, the game in these trying times or otherwise needs you back in the international arena and out of retirement. The game will be better off #RCBvKKR #IPL2020 pic.twitter.com/s9BG6MxiCv

    — Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैच के बाद शास्त्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "कल रात लोगों ने जो देखा वह अदभुत था और आज उठने के बाद भी अहसास वही है. एबी डिविलियर्स इन कठिन परिस्थितियों में या फिर वैसे भी खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आपकी जरूरत है. संन्यास से वापस आइए. आपकी वापसी से यह खेल और बेहतर होगा."

बताते चलें कि डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

AB de Villiers and Virat Kohli
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली

मौजूदा आईपीएल सत्र में एबी डिविलियर्स बेंगलोर के लिए खेले सात मैचों में 57 की औसत और 185.37 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 228 रन बना चुके हैं.

शारजाह: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स से संन्यास से वापस आने और फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुरोध किया है.

डिविलियर्स ने सोमवार को आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मात्र 33 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस आतिशी पारी में उन्होंने पांच चौके और छह छक्के भी लगाए थे.

आरसीबी की पारी के आखिरी ओवरों में डिविलियर्स ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी. उनकी शानदार पारी के दम पर बेंगलोर ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में कोलकाता 112/9 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 82 रनों से हार गई.

  • Now, that the penny has dropped. What one saw last night was unreal. And the feeling is the same waking up. @ABdeVilliers17, the game in these trying times or otherwise needs you back in the international arena and out of retirement. The game will be better off #RCBvKKR #IPL2020 pic.twitter.com/s9BG6MxiCv

    — Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) October 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैच के बाद शास्त्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "कल रात लोगों ने जो देखा वह अदभुत था और आज उठने के बाद भी अहसास वही है. एबी डिविलियर्स इन कठिन परिस्थितियों में या फिर वैसे भी खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आपकी जरूरत है. संन्यास से वापस आइए. आपकी वापसी से यह खेल और बेहतर होगा."

बताते चलें कि डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

AB de Villiers and Virat Kohli
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली

मौजूदा आईपीएल सत्र में एबी डिविलियर्स बेंगलोर के लिए खेले सात मैचों में 57 की औसत और 185.37 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 228 रन बना चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.