शारजाह: चोट के कारण चार मैचों से बाहर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक है हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद से मिली दस विकेट से हार पर निराशा जताते हुए उन्होंने इसे टीम का आईपीएल के इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन बताया.
सनराइजर्स ने आखिरी लीग मैच में मंगलवार को मुंबई को दस विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.
-
Happy to see you back, MI Captain! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #SRHvMI @ImRo45 pic.twitter.com/gxgtLNtNGa
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy to see you back, MI Captain! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #SRHvMI @ImRo45 pic.twitter.com/gxgtLNtNGa
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 3, 2020Happy to see you back, MI Captain! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #SRHvMI @ImRo45 pic.twitter.com/gxgtLNtNGa
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 3, 2020
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ''हम इस दिन को याद नहीं रखना चाहेंगे. यह इस सत्र में हमारा सबसे खराब प्रदर्शन रहा. हमने कुछ प्रयोग किए जो चल नहीं सके. शीर्षक्रम के विकेट भी जल्दबाजी में गंवा दिए.''
अपनी वापसी पर उन्होंने कहा. ''मुझे मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है. कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है. हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है.''
मैच में उन्होंने सात गेंदों पर चार रन बनाए. बताते चलें कि, रोहित को इसी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया.
IPL 2020: हैदराबाद ने मुंबई को हरा कर किया प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई, 10 विकेट से दर्ज की जीत
मैच में ओस की भूमिका पर रोहित शर्मा ने कहा, ''इसे देखने के दो तरीके है. वानखेड़े स्टेडियम पर हमेशा ओस रहती है तो हम टॉस हारने पर निराश नहीं होना चाहते. हमने रन नहीं बनाए जिससे हम पर दबाव बना. हम पावरप्ले में विकेट भी नहीं ले सके.''
रोहित ने कहा कि उनकी टीम इस हार को भुलाकर अगले मैच में जीत की राह पर लौटेगी.
मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और आईपीएल-13 के पहले क्वालीफायर में गुरुवार को उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
रोहित ने इस मैच को लेकर कहा, "दिल्ली एक अच्छी टीम है. इसलिए उनका सामना करना एक अच्छी चुनौती होगी. आप जल्द से जल्द इस प्रदर्शन को पीछे छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ चीजों के साथ वापसी करेंगे.''