दुबई: आईपीएल-13 में आज सत्र का 44वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के नाम पर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
-
Another day at office and another milestone unlocked for @imVkohli.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He is the 5th player in IPL and third Indian to achieve this feat.#Dream11IPL pic.twitter.com/bXqq2lAGsz
">Another day at office and another milestone unlocked for @imVkohli.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
He is the 5th player in IPL and third Indian to achieve this feat.#Dream11IPL pic.twitter.com/bXqq2lAGszAnother day at office and another milestone unlocked for @imVkohli.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
He is the 5th player in IPL and third Indian to achieve this feat.#Dream11IPL pic.twitter.com/bXqq2lAGsz
दरअसल, कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली टूर्नामेंट के इतिहास में 200 छक्के लगाने वाले ओवरऑल पांचवें और भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने.
आरसीबी के कप्तान ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाकर ये उपलब्धि अपने नाम की. बताते चलें कि विराट कोहली से पहले क्रिस गेल (336), एबी डिविलियर्स (231), महेंद्र सिंह धोनी (216) और रोहित शर्मा (209) छक्के लगा चुके हैं.
आईपीएल में 200 छक्के लगाने के साथ-साथ विराट ने आरसीबी के लिए भी अपने 200 छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया. बैंगलोर के लिए ये मुकाम हासिल करने वाले कोहली सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले आरसीबी के लिए गेल (239) और डिविलियर्स (218) छक्के लगा चुके हैं.
मैच में विराट ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का और एक ही चौका भी जमाया.