ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने कहा, ईशान किशन बन सकते हैं धोनी का विकल्प - महेंद्र सिंह धोनी

एमएसके प्रसाद ने कहा, ''टीम की जरूरत के हिसाब से अपने खेलने की गति में बदलाव करने के कारण टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में ईशान ने दावेदारी पेश की है. किशन वनडे और टी-20I क्रिकेट में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.''

Ishan Kishan
Ishan Kishan
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 7:42 AM IST

हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का ऐसा कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन एकदम तैयार है. आईपीएल-13 में ईशान ने बहुत ही कमाल का खेल दिखाया था और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

पूरे सीजन में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 पारियों में 57.33 की औसत और 145.76 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 516 रन बनाए. अपने इस दमदार प्रदर्शन के चलते ईशान ने ना सिर्फ दुनियाभर के दिग्गजों का दिल जीता बल्कि टीम इंडिया में भी अपनी बड़ी दावेदारी पेश की.

एमएसके प्रसाद के अनुसार ईशान किशन सीमित ओवर फॉर्मेट के लिए तैयार है. एक वेबसाइट से बात करते हुए प्रसाद ने कहा, ''इस पॉकेट डायनामाइट को एक्‍शन में देखकर अच्‍छा लगता है. उनके लिए आईपीएल शानदार रहा. नंबर-4 पर आना और बाद में ओपनिंग करने से ईशान किशन ने अपनी क्षमता व सुधार दिखाया. टीम की जरूरत के हिसाब से अपने खेलने की गति में बदलाव करने के कारण टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में उन्‍होंने दावेदारी पेश की है. किशन वनडे और टी-20I क्रिकेट में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.''

कोहली को गेंदबाजी करना मेरी परीक्षा होगी: स्वेप्सन

उन्होंने आगे कहा, ''अगर वह अच्‍छी विकेटकीपिंग करते हैं और आईपीएल के समान बल्‍लेबाजी करते हैं, तो वह टीम के लिए बोनस साबित हो सकते है.''

बताते चलें कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हाल में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर से अपने संन्यास का एलान किया था और पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप के बाद से भारतीय टीम धोनी के विकल्प की तलाश में.

IPL 2020
आईपीएल 2020

ईशान किशन की बात करें तो उनको मुंबई इंडियंस ने 2018 में 6.02 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. अभी तक खेले 51 आईपीएल मैचों में उन्होंने 136.84 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1211 रन बनाए हैं.

हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का ऐसा कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में मुंबई इंडियंस के ईशान किशन एकदम तैयार है. आईपीएल-13 में ईशान ने बहुत ही कमाल का खेल दिखाया था और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

पूरे सीजन में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 पारियों में 57.33 की औसत और 145.76 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 516 रन बनाए. अपने इस दमदार प्रदर्शन के चलते ईशान ने ना सिर्फ दुनियाभर के दिग्गजों का दिल जीता बल्कि टीम इंडिया में भी अपनी बड़ी दावेदारी पेश की.

एमएसके प्रसाद के अनुसार ईशान किशन सीमित ओवर फॉर्मेट के लिए तैयार है. एक वेबसाइट से बात करते हुए प्रसाद ने कहा, ''इस पॉकेट डायनामाइट को एक्‍शन में देखकर अच्‍छा लगता है. उनके लिए आईपीएल शानदार रहा. नंबर-4 पर आना और बाद में ओपनिंग करने से ईशान किशन ने अपनी क्षमता व सुधार दिखाया. टीम की जरूरत के हिसाब से अपने खेलने की गति में बदलाव करने के कारण टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में उन्‍होंने दावेदारी पेश की है. किशन वनडे और टी-20I क्रिकेट में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं.''

कोहली को गेंदबाजी करना मेरी परीक्षा होगी: स्वेप्सन

उन्होंने आगे कहा, ''अगर वह अच्‍छी विकेटकीपिंग करते हैं और आईपीएल के समान बल्‍लेबाजी करते हैं, तो वह टीम के लिए बोनस साबित हो सकते है.''

बताते चलें कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हाल में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर से अपने संन्यास का एलान किया था और पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप के बाद से भारतीय टीम धोनी के विकल्प की तलाश में.

IPL 2020
आईपीएल 2020

ईशान किशन की बात करें तो उनको मुंबई इंडियंस ने 2018 में 6.02 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. अभी तक खेले 51 आईपीएल मैचों में उन्होंने 136.84 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1211 रन बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.