अबू धाबी: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में आज टूर्नामेंट का 42वां मुकाबला अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. जहां मैच की शुरूआत दिल्ली के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई.
श्रेयस अय्यर के फैसले को दिल्ली के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया और केकेआर के पहले तीन विकेट सिर्फ 42 के स्कोर पर गिर गए. शुबमन गिल (9), राहुल त्रिपाठी (13) और पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक (3) रन बनाकर आउट हुए.
तीन विकेट सस्ते में गंवाने के बाद नितीश राणा और सुनील नारायण ने पारी को संभालने का काम किया. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए बढ़िया शतकीय साझेदारी निभाई. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 115 रन जोड़े. नारायण ने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 गेंदों पर 64 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के भी लगाए.
आज ओपनर की भूमिका में नजर आने वाले नितीश राणा के बल्ले ने भी जमकर आग उगली. राणा ने 53 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 194/6 का स्कोर बनाया.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिच नॉर्टजे, मार्कस स्टोइनिस और कगिसो रबाडा दो-दो विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.