ETV Bharat / sports

IPL 2020: T-20 में 1000 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने गेल

इस ऐतिहासिक मुकाम को हासिल करने के बाद गेल ने कहा, "1000 छक्के, मुझे रिकार्ड के बारे में नहीं पता था.''

Chris Gayle
Chris Gayle
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:19 AM IST

अबू धाबी: क्रिस गेल शुक्रवार को T-20 प्रारूप में 1000 छक्के लगाने वाले क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपनी 99 रनों की पारी में आठ छक्के लगाए, जिसमें सातवां छक्का लगा उन्होंने 1000 छक्के पूरे किए.

इस ऐतिहासिक मुकाम को हासिल करने के बाद गेल ने कहा, "1000 छक्के, मुझे रिकार्ड के बारे में नहीं पता था.''

क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम आता हैं. पोलार्ड के नाम पर T-20 में अभी तक 690 छक्के दर्ज हैं.

राजस्थान के खिलाफ गेल ने 63 गेंदों पर शानदार 99 रनों की पारी खेली. बताते चलें कि, इस पारी में उनके बल्ले से 72 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज से निकले. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए.

Chris Gayle
क्रिस गेल

अपनी पारी के बारे में गेल ने कहा, "99 के स्कोर पर आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह चीजें होती रहती हैं, लेकिन यह एक अच्छी गेंद थी, मुझे फिर भी अच्छा लग रहा है. ईमानदारी से कहूं तो, यह खेल का मानसिक पहलू है और यही मुझे आगे खेलने के लिए प्रेरित करता है. मैं क्रिकेट का उसी तरह लुत्फ ले रहा हूं. मैं आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहता हूं.''

अबू धाबी: क्रिस गेल शुक्रवार को T-20 प्रारूप में 1000 छक्के लगाने वाले क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने अपनी 99 रनों की पारी में आठ छक्के लगाए, जिसमें सातवां छक्का लगा उन्होंने 1000 छक्के पूरे किए.

इस ऐतिहासिक मुकाम को हासिल करने के बाद गेल ने कहा, "1000 छक्के, मुझे रिकार्ड के बारे में नहीं पता था.''

क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम आता हैं. पोलार्ड के नाम पर T-20 में अभी तक 690 छक्के दर्ज हैं.

राजस्थान के खिलाफ गेल ने 63 गेंदों पर शानदार 99 रनों की पारी खेली. बताते चलें कि, इस पारी में उनके बल्ले से 72 रन तो सिर्फ बाउंड्रीज से निकले. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए.

Chris Gayle
क्रिस गेल

अपनी पारी के बारे में गेल ने कहा, "99 के स्कोर पर आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह चीजें होती रहती हैं, लेकिन यह एक अच्छी गेंद थी, मुझे फिर भी अच्छा लग रहा है. ईमानदारी से कहूं तो, यह खेल का मानसिक पहलू है और यही मुझे आगे खेलने के लिए प्रेरित करता है. मैं क्रिकेट का उसी तरह लुत्फ ले रहा हूं. मैं आईपीएल ट्रॉफी जीतना चाहता हूं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.