हैदराबाद: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत का ऐसा कहना है कि दिनेश कार्तिक की जगह इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करनी चाहिए. बताते चलें कि शनिवार को खेले गए मैच में कोलकाता को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार का सामना करना पड़ा था.
श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि इयोन मोर्गन को कोलकाता की कप्तानी करनी चाहिए. दिनेश कार्तिक को नहीं. विश्व कप विजेता कप्तान को आईपीएल टीम की कप्तानी करनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि कोलकाता इस मुद्दे को देखेगी कि उन्हें एक लीडर चाहिए जो रोहित, धोनी, विराट की तरह आगे से टीम का नेतृत्व कर सके.''
-
Genuinely feel @Eoin16 should lead the side,(surly not*dk kolaimandaaaiii🐙
— Sreesanth (@sreesanth36) October 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
)World Cup winning captain should surly lead ipl side.I hope #kkr looks at this issue.nd win ✌🏻they need a leader who will lead from front like Rohit ,Dhoni or Virat..what a player #ipl #kkr #cricket
">Genuinely feel @Eoin16 should lead the side,(surly not*dk kolaimandaaaiii🐙
— Sreesanth (@sreesanth36) October 3, 2020
)World Cup winning captain should surly lead ipl side.I hope #kkr looks at this issue.nd win ✌🏻they need a leader who will lead from front like Rohit ,Dhoni or Virat..what a player #ipl #kkr #cricketGenuinely feel @Eoin16 should lead the side,(surly not*dk kolaimandaaaiii🐙
— Sreesanth (@sreesanth36) October 3, 2020
)World Cup winning captain should surly lead ipl side.I hope #kkr looks at this issue.nd win ✌🏻they need a leader who will lead from front like Rohit ,Dhoni or Virat..what a player #ipl #kkr #cricket
शनिवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे और कोलकाता 229 रनों के लक्ष्य के जवाब में 210 का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला 18 रन से हार गई.
मैच में दिनेश कार्तिक को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते देखा गया और उनके बल्ले से आठ गेंदों में सिर्फ 6 रन आए. वहीं मोर्गन को नीचे बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. मोर्गन ने छठे नंबर पर खेलते हुए 18 गेंदों में 44 रन बनाए.
इयोन मोर्गन के बल्लेबाजी क्रम को देखने के बाद पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल ने भी केकेआर की रणनीति पर सवाल खड़े किए. मदन लाल ने ट्वीट किया और लिखा, "कोलकाता का प्रबंधन क्या सोच रहा है. वो सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को इतना नीचे बल्लेबाजी करने भेज रहे हैं. उन्हें इसके बारे में सोचना होगा. हार का कारण गलत फैसले लेना है.''
मोर्गन ने हालांकि टीम के फैसले का बचाव किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "जब आप बल्लेबाजी क्रम को देखते हो तो, हमारे पास काफी सारे मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. इसलिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है. खासकर तब जब आपके पास आंद्र रसेल जैसा खिलाड़ी हो. वह शानदार बल्लेबाज हैं. वो जब ऊपर आते हैं तो हर किसी को बदलाव करने होते हैं.''