ETV Bharat / sports

IPL 2020: SRH को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली

क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराया.

Delhi beat SRH by 17 runs
Delhi beat SRH by 17 runs
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 11:41 PM IST

अबू धाबी: दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में सनराइर्ज हैदराबाद को 17 रनों से हरा फाइनल में जगह बना ली है. यह पहली बार है कि दिल्ली ने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. अब वह अपने पहले खिताब के लिए मंगलवार को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी.

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 189 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. हैदराबाद के लिए यह लक्ष्य मुमकिन साबित नहीं हुआ. वह 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई.

उसके लिए केन विलियम्सन ने 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. अब्दुल समद ने 16 गेंदों पर 33 रन बनाए.

दिल्ली के लिए कगिसो रबादा ने चार और मार्कस स्टोइनिस ने तीन विकेट लिए.

फुटबाल मैच खेलने के लिए बच्चे तय करते हैं 70 किमी तक का सफर

दिल्ली के लिए शिखर धवन ने अर्धशतक जमाते हुए 78 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 50 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके, दो छक्के लगाए.

IPL 2020
आईपीएल 2020

धवन ने 38 रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस (38) के साथ पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. शिमरन हेटमायेर के साथ भी उन्होंने 52 रन जोड़े. हेटमायेर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.

हैदराबाद के लिए राशिद खान, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.

अबू धाबी: दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में सनराइर्ज हैदराबाद को 17 रनों से हरा फाइनल में जगह बना ली है. यह पहली बार है कि दिल्ली ने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. अब वह अपने पहले खिताब के लिए मंगलवार को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी.

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 189 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. हैदराबाद के लिए यह लक्ष्य मुमकिन साबित नहीं हुआ. वह 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई.

उसके लिए केन विलियम्सन ने 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. अब्दुल समद ने 16 गेंदों पर 33 रन बनाए.

दिल्ली के लिए कगिसो रबादा ने चार और मार्कस स्टोइनिस ने तीन विकेट लिए.

फुटबाल मैच खेलने के लिए बच्चे तय करते हैं 70 किमी तक का सफर

दिल्ली के लिए शिखर धवन ने अर्धशतक जमाते हुए 78 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 50 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके, दो छक्के लगाए.

IPL 2020
आईपीएल 2020

धवन ने 38 रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस (38) के साथ पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. शिमरन हेटमायेर के साथ भी उन्होंने 52 रन जोड़े. हेटमायेर ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.

हैदराबाद के लिए राशिद खान, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.