हैदराबाद: आईपीएल-13 में देवदत्त पडिकल और रवि बिश्नोई के अब तक के प्रदर्शन से भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा काफी प्रभावित हैं. यह दोनों खिलाड़ी इस बार अपना पहला आईपीएल खेल रहे हैं.
पडिकल, विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से आईपीएल पदार्पण कर रहे हैं जबकि लेग स्पिनर बिश्नोई किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेल रहे हैं.
नेहरा ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''बिश्नोई और पडिकल दोनों ने गजब की हिम्मत दिखाई है, जैसा मैंने कहा, मैं चाहता था कि पार्थिव पटेल ओपनिंग करें लेकिन वो अब पिक्चर में ही नहीं हैं. भविष्य को देखते हुए मैं पडिकल और बिश्नोई से काफी प्रभावित हूं."
देवदत्त पडिकल ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी और खिंचा है. पांच मैचों में उनके बल्ले से 35.60 की औसत और 131.85 के स्ट्राइक रेट के साथ 178 रन देखने को मिले हैं. खास बात ये हैं कि पांच पारियों में वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं.
वहीं बात अगर युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की करे तो पांच मैचों में उन्होंने चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. अंडर-19 विश्व कप में बिश्नोई सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे पायदान पर रहे थे. टूर्नामेंट के पांच मैचों में उन्होंने 13 विकेट हासिल किए थे.