शारजाह : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच के मैन ऑफ द मैच बने. ये उनके आईपीएल करियर का 22वां मैन ऑफ मैच का खिताब था. उन्होंने उस मैच में 33 गेंदों का सामना कर 73 रन बनाए थे. इसी के साथ एबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. उन्होंने गेल को सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में पछाड़ दिया है.
एबी ने सोमवार को शारजाह में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए छह छक्के और पांच चौकों की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी -
एबी डिविलियर्स - 22
क्रिस गेल - 21
रोहित शर्मा - 18
डेविड वॉर्नर - 17
एमएस धोनी - 17
शेन वॉटसन - 16
इसी के साथ एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी ने 10वीं बार 100 रनों साझेदारी निभाई, जो किसी भी बल्लेबाजों की जोड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा है. 12.2 ओवर तक आरसीबी का स्कोर 94/2 था. फिर एबी बल्लेबाजी करने आए, कुछ ही देर में विराट और एबी ने 46 गेंदों पर 100 रनों की पार्टनरशिप निभाई.
डिविलियर्स ने मैच के बाद कहा, "मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं. मैं सिर्फ यही कह सकता हूं. पिछले मैच में मैं खाता भी नहीं खोल पाया था. मैं खुश हूं कि मैं अपना योगदान दे सका. ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने आप से ही हैरान हूं."