नई दिल्ली : टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने 4.3 ओवर में 36 रन बना लिए थे. इसी बीच दिपक चाहर की छोटी गेद के लालच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जाल में फंस गए और वाटसन के हाथो कैच दे बैठे. पृथ्वी ने 16 गेंदो मे 24 रन बनाए और सार्दुल ठाकुर को शानदार 3 चौके मारे.
वहीं शिखर धवन ने शानदार खेल दिखा कर श्रैयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 और रिषभ पंत के साथ 41 रन की साझेदारी की.
दिल्ली के 79 के स्कोर पर अय्यर और पंत टीम के 120 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. शिखर को टीम के 127 के स्कोर पर ब्रावो ने सीमा रेखा पर शार्दुल ठाकुर के हाथों शानदार कैच कराया. शिखर ने 47 गेंदों पर 7 चौके कि मदद से 51 रन बनाए.
धवन के अलावा श्रैयस अय्यर और रिषभ पंत ने रन बनाने में योगदान दिया. चेन्नई की ओर से डेवन ब्रावो ने 4 और जड़ेजा, ताहिर और चाहर ने एक-एक विकेट लिया.