ETV Bharat / sports

WI vs SL: तीसरे दिन श्रीलंका का स्कोर 250/8, वेस्टइंडीज की पकड़ मजबूत

author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:50 AM IST

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 280 रन रहा. टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 104 रन पीछे हैं.

WI vs SL
WI vs SL

हैदराबाद: बुधवार को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटीगा में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया था. जहां दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 280 रन रहा. श्रीलंका अभी भी पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 104 रन पीछे हैं.

तीसरे दिन में बारिश ने काफी बाधा डाली और पूरे दिन मात्र 40.3 ओवर का खेल ही देखने को मिला. दूसरे दिन श्रीलंका का स्कोर 136/3 था और फैंस को मध्यक्रम के बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने एक बार फिर से फैंस और मैनेजमेंट को खासा निराश किया.

टीम के लिए दिनेश चंदीमल (44), धनंजय डिसिल्वा (39) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (20) के स्कोर पर आउट हुए. टीम के लिए फिलहाल पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पाथुम निसांका 49 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि लेसिथ इम्बुलडेनिया को अभी खाता खोलना है. निसांका ने 119 गेंदों का सामना करके श्रीलंका की पारी को संवारने का काम किया है.

बता दें कि, तीसरे दिन के पहले ही ओवर में चंदीमल को एक जीवनदान मिला था, लेकिन वह इसका लाभ नहीं उठा सके और शैनोन गैब्रियल की गेंद पर कैच आउट हो गए. बारिश के पहले व्यवधान के बाद धनंजय को ऑफ स्पिनर जरमाइन ब्लैकवुड ने पगबाधा आउट किया.

T20I क्रिकेट में इतिहास रचने से बस कुछ ही कदम दूर खड़े हैं टिम साउथी

बारिश के कारण इसके बाद लगभग एक घंटे तक खेल नहीं हो पाया जिसके कारण लंच जल्दी लेना पड़ा. खिलाड़ी बाद में मैदान में उतरे लेकिन तीसरे व्यवधान के बाद ढाई घंटे तक खेल नहीं हो पाया.

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका की रणनीति पहली पारी में कुछ बढ़त हासिल करने की रहेगी.

हैदराबाद: बुधवार को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटीगा में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया था. जहां दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 280 रन रहा. श्रीलंका अभी भी पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज से 104 रन पीछे हैं.

तीसरे दिन में बारिश ने काफी बाधा डाली और पूरे दिन मात्र 40.3 ओवर का खेल ही देखने को मिला. दूसरे दिन श्रीलंका का स्कोर 136/3 था और फैंस को मध्यक्रम के बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन सभी खिलाड़ियों ने एक बार फिर से फैंस और मैनेजमेंट को खासा निराश किया.

टीम के लिए दिनेश चंदीमल (44), धनंजय डिसिल्वा (39) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (20) के स्कोर पर आउट हुए. टीम के लिए फिलहाल पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पाथुम निसांका 49 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि लेसिथ इम्बुलडेनिया को अभी खाता खोलना है. निसांका ने 119 गेंदों का सामना करके श्रीलंका की पारी को संवारने का काम किया है.

बता दें कि, तीसरे दिन के पहले ही ओवर में चंदीमल को एक जीवनदान मिला था, लेकिन वह इसका लाभ नहीं उठा सके और शैनोन गैब्रियल की गेंद पर कैच आउट हो गए. बारिश के पहले व्यवधान के बाद धनंजय को ऑफ स्पिनर जरमाइन ब्लैकवुड ने पगबाधा आउट किया.

T20I क्रिकेट में इतिहास रचने से बस कुछ ही कदम दूर खड़े हैं टिम साउथी

बारिश के कारण इसके बाद लगभग एक घंटे तक खेल नहीं हो पाया जिसके कारण लंच जल्दी लेना पड़ा. खिलाड़ी बाद में मैदान में उतरे लेकिन तीसरे व्यवधान के बाद ढाई घंटे तक खेल नहीं हो पाया.

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका की रणनीति पहली पारी में कुछ बढ़त हासिल करने की रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.