हैदराबाद: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला मंगलवार, 23 मार्च को क्राइस्टचर्च के मैदान पर में खेला जाएगा. इस मैच में मेजबान टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के पास एक बड़ा इतिहास रचने का शानदार मौका रहेगा.
दरअसल, बोल्ट अगर इस मैच में केवल पांच विकेट लेने में सफल रहे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे. अभी तक उन्होंने 196 मैचों में कुल 495 खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
टी-20 सीरीज जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने भी की रिकॉर्ड्स की बारिश
इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 शिकार पूरे करने वाले ट्रेंट बोल्ट दुनिया के 35वें और न्यूजीलैंड के सिर्फ चौथे गेंदबाज होंगे. बता दें कि, बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपनी झोली में डालें थे. उन्होंने 8.5 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 27 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए थे और कीवी टीम की जीत में एक बड़ा योगदान दिया था.
31 वर्षाय बोल्ट ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच से किया था. 2011 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने एक बार पीछे मुड़कर नहीं देखा और न्यूजीलैंड को अकेले अपने दम पर अनगिनत मुकाबले जीताए.
वाकई में 500 विकेट का आंकड़ा छूना बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए किसी बड़ी और विशेष उपलब्धि से कम नहीं होगा. बोल्ट अभी तक 71 टेस्ट मैचों में 281, 91 वनडे में 168 और 34 टी-20 आई मैचों में 46 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
Road Safety World Series: फाइनल में यूसुफ बने 'मैन ऑफ द मैच', दिलशान ने भी जीता ये बड़ा खिताब
न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-
- डेनियल विटोरी - मैच : 437 | विकेट : 696
- रिचर्ड हैडली - मैच : 201 | विकेट : 589
- टिम साउदी - मैच : 300 | विकेट : 585
- ट्रेंट बोल्ट - मैच : 196 | विकेट : 495*
-- अखिल गुप्ता