एंटीगा: अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 160 रन बनाए जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई. वानिंदुदु हसरंगा, अकिला धनंजय और धनुष्क गुणतिलका ने मिलकर आठ विकेट लिए.
श्रीलंका ने धीमी पिच पर चार स्पिनरों को टीम में जगह दी और उसकी यह रणनीति कारगर साबित हुई. वेस्टइंडीज के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और उसके बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं सके.
श्रृंखला के पहले मैच में हैट्रिक बनाने के बाद एक ही ओवर में छह छक्के देने वाले धनंजय ने चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिए.
बाएं हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ( 13) का विकेट शामिल था.
-
Direct hit 🎯
— ICC (@ICC) March 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It took something special from @DJBravo47 to end Sri Lanka's 95-run opening stand.#WIvSL | https://t.co/hnsXnTirnDpic.twitter.com/QQm7UW3qi9
">Direct hit 🎯
— ICC (@ICC) March 5, 2021
It took something special from @DJBravo47 to end Sri Lanka's 95-run opening stand.#WIvSL | https://t.co/hnsXnTirnDpic.twitter.com/QQm7UW3qi9Direct hit 🎯
— ICC (@ICC) March 5, 2021
It took something special from @DJBravo47 to end Sri Lanka's 95-run opening stand.#WIvSL | https://t.co/hnsXnTirnDpic.twitter.com/QQm7UW3qi9
पोलार्ड ने पिछले मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे और यह कारनामा अंतरराष्ट्रीय मैच में करने वाले वह युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के बाद तीसरे बल्लेबाज बने. वह हालांकि इस प्रदर्शन को यहां नहीं दोहरा सके.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : दूसरे मैच में लारा की टीम से भिड़ेंगे जयसूर्या की श्रीलंका
हसरंगा ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए और नाबाद 19 रन भी बनाए जो मैन आफ द मैच चुने गए.
श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का सही फैसला लिया. गुणतिलका और पाथुम नासिंका ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े. निसांका ने 37 रन बनाये और गुणतिलका ने 35 गेंद में अर्धशतक जड़ा.