ETV Bharat / sports

बांग्लादेश को 209 रन से हराकर श्रीलंका ने टेस्ट श्रृंखला जीती - Praveen Jayawickrama

श्रीलंका ने सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 209 रन से हराकर टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीत ली है.

Sri Lanka vs Bangladesh
Sri Lanka vs Bangladesh
author img

By

Published : May 3, 2021, 3:40 PM IST

पालेकल: पदार्पण कर रहे प्रवीण जयविक्रम के मैच में 11 विकेट की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 209 रन से हराकर टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीत ली.

श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम दिन पांच विकेट की दरकार थी और जयविक्रम ने इनमें से तीन विकेट चटकाए. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने मैच में 178 रन देकर 11 विकेट हासिल किए.

पदार्पण करते हुए यह किसी टेस्ट गेंदबाज का 10वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह किसी श्रीलंकाई गेंदबाज का पदार्पण करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जयविक्रम ने अकिला धनंजय को पीछे छोड़ा जिन्होंने तीन साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ 44 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे.

  • It's all over! Sri Lanka won by 209 runs and clinch the series 1-0! 🙌
    Praveen Jayawickrama claimed 11 wickets while Ramesh took 6 wickets.#SLvBAN pic.twitter.com/YdG5gOExzJ

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बांग्लादेश ने 437 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने अंतिम तीन विकेट आठ गेंद में गंवा दिए जिससे टीम दूसरी पारी में 227 रन पर सिमट गई.

सुबह दूसरे ओवर में ही मैन आफ द मैच जयविक्रम ने लिटन दास (17) को पगबाधा किया और फिर तीन गेंद के भीतर अंतिम दो विकेट चटकाकर पारी में 86 रन देकर पांच विकेट चटकाए. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पहली पारी में भी 92 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.

IPL-14 : पंजाब को 7 विकेट से पराजित करके नंबर वन बनी दिल्ली

आफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने भी 103 रन देकर चार विकेट चटकाए.

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को तीन पारियों में दोहरे शतक, शतक और अर्धशतक सहित 428 रन बनाने के लिए श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

पालेकल: पदार्पण कर रहे प्रवीण जयविक्रम के मैच में 11 विकेट की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 209 रन से हराकर टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीत ली.

श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम दिन पांच विकेट की दरकार थी और जयविक्रम ने इनमें से तीन विकेट चटकाए. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने मैच में 178 रन देकर 11 विकेट हासिल किए.

पदार्पण करते हुए यह किसी टेस्ट गेंदबाज का 10वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह किसी श्रीलंकाई गेंदबाज का पदार्पण करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जयविक्रम ने अकिला धनंजय को पीछे छोड़ा जिन्होंने तीन साल पहले बांग्लादेश के खिलाफ 44 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे.

  • It's all over! Sri Lanka won by 209 runs and clinch the series 1-0! 🙌
    Praveen Jayawickrama claimed 11 wickets while Ramesh took 6 wickets.#SLvBAN pic.twitter.com/YdG5gOExzJ

    — Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बांग्लादेश ने 437 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने अंतिम तीन विकेट आठ गेंद में गंवा दिए जिससे टीम दूसरी पारी में 227 रन पर सिमट गई.

सुबह दूसरे ओवर में ही मैन आफ द मैच जयविक्रम ने लिटन दास (17) को पगबाधा किया और फिर तीन गेंद के भीतर अंतिम दो विकेट चटकाकर पारी में 86 रन देकर पांच विकेट चटकाए. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पहली पारी में भी 92 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.

IPL-14 : पंजाब को 7 विकेट से पराजित करके नंबर वन बनी दिल्ली

आफ स्पिनर रमेश मेंडिस ने भी 103 रन देकर चार विकेट चटकाए.

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को तीन पारियों में दोहरे शतक, शतक और अर्धशतक सहित 428 रन बनाने के लिए श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.