हैदराबाद: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मौजूदा समय में तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसका दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन दूसरे वनडे से पहले मेजबान कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
दरअसल, टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी रॉस टेलर दूसरे एकदिवसीय मैच से भी बाहर हो गए हैं. टेलर हेमस्ट्रिंग की समस्या के चलते पहले मैच में भी नहीं खेल सके थे और अब दूसरे मुकाबले में भी मैदान पर नहीं नजर आएंगे.
-
Ross Taylor has been ruled out of the 2nd ODI at Hagley Oval as a precaution, having not fully recovered from his left-hamstring tear. #NZvBAN #CricketNation pic.twitter.com/Q6DmmnZtKa
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ross Taylor has been ruled out of the 2nd ODI at Hagley Oval as a precaution, having not fully recovered from his left-hamstring tear. #NZvBAN #CricketNation pic.twitter.com/Q6DmmnZtKa
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 22, 2021Ross Taylor has been ruled out of the 2nd ODI at Hagley Oval as a precaution, having not fully recovered from his left-hamstring tear. #NZvBAN #CricketNation pic.twitter.com/Q6DmmnZtKa
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 22, 2021
रॉस टेलर के वनडे सीरीज के दूसरे मैच से बाहर होने की पुष्टि स्वयं न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''रॉस टेलर दूसरे मैच से बाहर कर दिए गए हैं, क्योंकि अभी तक वह अपनी हेमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं.''
बता दें कि, टेलर को प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी में सेंट्रल स्टेग और वेलिंगटन फायरबर्डस के बीच खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी.
आर्चर की चोट को लेकर काफी गंभीर है ECB, कोच सिल्वरवुड ने भी जताई निराशा
पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने पूरे आठ विकेट से जीतकर अपने नाम किया था और दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच मंगलवार, 23 मार्च से खेला जाएगा.